IRDAI ने दी एक्साइड लाइफ के साथ मर्जर को मंजूरी तो HDFC Life के शेयर ने लगाई छलांग, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
HDFC Life Share Price: ज़ी बिजनेस के पैनलिस्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि स्टॉक का आउटलुक पॉजिटिव है. भारत में इंश्योरेंस सेक्टर अभी भी बढ़ रहा है. निवेशकों को HDFC लाइफ में निवेश की सलाह है.
HDFC Life Share Price: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) का शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. दरअसल, इंश्योरेंस रेगुलेटर HDFC Life कंपनी को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस विलय के लिए IRDAI की अंतिम मंजूरी मिल गई है. कारोबार के दौरान शेयर 2.45% चढ़कर 533.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
मिल सकता है बंपर रिटर्न
ज़ी बिजनेस के पैनलिस्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि स्टॉक का आउटलुक पॉजिटिव है. उन्होंने कहा, भारत में इंश्योरेंस सेक्टर अभी भी बढ़ रहा है. उन्होंने निवेशकों को HDFC लाइफ का शेयर खरीदने की सलाह दी है. साथ ही इसे लॉन्ग टर्म (कम से कम 1 साल) के लिए रखने का सुझाव दिया क्योंकि इसमें बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Exide Life का अधिग्रहण
बता दें कि इस साल की शुरुआत में HDFC लाइफ ने Exide Life Insurance Company में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी. कंपनी ने यह हिस्सेदारी मूल कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) से 685 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 8.7 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर और कैश 726 करोड़ रुपये का भुगतान कर ली थी. इस प्रकार, यह सौदा कुल 6,687 करोड़ रुपये का था.
HDFC Life ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Irdai) ने अपने 13 अक्टूबर, 2022 के पत्र के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के मर्जर और ट्रांसफर की स्कीम को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है.
HDFC लाइफ में एक्साइड इंडस्ट्रीज की 4.12% हिस्सेदारी
अपने लाइफ इंश्योरेंस कारोबार को HDFC Life को ट्रांसफर करने के साथ एक्साइड इंडस्ट्रीज ने एचडीएफसी लाइफ में 4.12% हिस्सेदारी हासिल की. Exide Life ने एजेंसी-आधारित डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के जरिए दक्षिण भारत में टियर II और III शहरों को कवर करते हुए एक मजबूत उपस्थिति के साथ काम किया है.
पिछले महीने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के HDFC Life इंश्योरेंस के साथ विलय को मंजूरी दी थी. एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने विलय को मंजूरी दी.