HDFC Bank Share Price: घरेलू शेयर बाजार में तूफानी तेजी का माहौल है. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अपने नए रिकॉर्ड हाई बनाए. इस बीच Banking Sector से एक दिग्गज स्टॉक पर नजर है, जहां बड़ा ब्रेकआउट आ सकता है. प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें स्टॉक में बड़ा मूव आने का इंडिकेशन मिल रहे हैं.

क्या कहता है HDFC बैंक का चार्ट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने HDFC Bank Stock पर टेक्निकल एनालिसिस दिया है, जिसमें कहा गया है कि स्टॉक के चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट आने की तैयारी हो रही है. शेयर बड़े ब्रेकआउट की कगार पर खड़ा है. 2021 की शुरुआत से ट्रेडिंग रेंज में चल रहा है. 1717 -1734 इसका रेजिस्टेंस लेवल है, वहीं 1240-1245 का सपोर्ट लेवल मिल रहा है. रेजिस्टेंस के पार की क्लोजिंग इसके लिए बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर होगा और यहां से ब्रेकआउट आ सकता है. ब्रेकआउट के बाद 2373 रुपये तक का लक्ष्य दिख रहा है. मौजूदा भाव से करीब 40% की अपसाइड की उम्मीद है.

कहां है HDFC Bank का भाव?

अगर मौजूदा भाव की बात करें HDFC Bank का स्टॉक गुरुवार को 1695 से 1712 के रेंज में ट्रेड कर रहा था. आज इसमें पौन पर्सेंट की गिरावट दिख रही थी. स्टॉक 1696 पर बंद हुआ है. अगर शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 5 दिनों में ये 2.42% चढ़ा है और 1 महीने में 11% चढ़ा है. हालांकि, इसमें एक साल में कोई बढ़िया मूव नहीं है, लेकिन अब चार्ट पर ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं, जिससे यहां बड़ा टारगेट निकलकर आ रहा है.

 

इसके इतर, अगस्त में MSCI पर अगस्त में रिव्यू के बाद स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है. UBS का कहना है कि आने वाले 2 सालों में बैंक के NIMs (Net Ineterst Margin)/RoA (Return on Assets) में सुधार होगा