शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन (4 अप्रैल) तगड़ा हलचल देखने को मिल रहा.  इस तेजी को HDFC Bank का शेयर लीड कर रहा है. शेयर करीब ढाई फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी में टॉप गेनर है. बता दें कि HDFC Bank पिछले 6 महीने से सपाट है. HDFC Ltd के मर्जर के बाद शेयर में सुस्ती रही, जोकि अब तेजी दिखा रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि शेयर में तेजी का ट्रिगर क्या है?

HDFC Bank में क्यों है तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े बैंक का शेयर आज दमदार बिजनेस अपडेट के चलते उछला है. चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. एक्सचेंज को दी जानकारी में HDFC Bank ने बताया कि तिमाही आधार पर डिपॉजिट का आंकड़ा 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले तो इसमें 26.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. 

अच्छे बिजनेस अपडेट से चमका शेयर 

HDFC Bank का CASA डिपॉजिट 31 मार्च तक 9.09 लाख करोड़ रुपए रहा. 31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेज भी पिछली तिमाही के मुकाबले 1.6% बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांसेज में 55.4% की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% पर पहुंच गया है.