गुलशन पॉलीओल्स इथेनॉल और बायोफ्यूल बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा यह कंपनी मिनरल्स आधारित स्पेशिएलिटी एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स भी बनाती है. दुनिया के 42 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है और अपने सेगमेंट में यह अच्छा मार्केट शेयर रखती है. फिलहाल यह शेयर 231 रुपए (Gulshan Polyols Share Price) के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.

Gulshan Polyols Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने Gulshan Polyols के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 225-232 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. 276 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक ने दिसंबर 2023 को 242 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. उसके  बाद कमजोर प्रदर्शन के कारण शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की गई और यह 14 मार्च को 158 रुपए के स्तर तक फिसल गया था जो 52 वीक्स लो है. रिकवरी की शुरुआत हुई और शेयर ने 230 का आंकड़ा फिर से पार कर लिया है.

Gulshan Polyols Share Price History

Gulshan Polyols के शेयर में इस हफ्ते करीब 15 फीसदी, दो हफ्ते में 24 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी का उछाल आया है. PGIM India Equity Growth Opportunities Fund  ने भी इस कंपनी ने 0.8 फीसदी की हिस्सेदारी हाल-फिलहाल में खरीदी है.  इसका ऐवरेज प्राइस 216.75 रुपए रहा था.

इथेनॉल प्रोड्यूस करने वाली दिग्गज कंपनी है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Gulshan Polyols देश में इथेनॉल प्रोड्यूस करने वाली दिग्गज कंपनी है. जून तिमाही में कंपनी का 50% से अधिक रेवेन्यू इस सेगमेंट से आया. Q1 में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से गुलशन पॉलीओल्स को 2713 KL इथेनॉल का ऑर्डर मिला है. कंपनी की वर्तमान क्षमता 60 KLPD है. दो नए डिस्टिलरीज का सेट-अप हो रहा है. इसकी मदद से इसकी डिस्टिलरी कैपेसिटी 60 KLPD से बढ़कर 810 KLPD पर पहुंच चाएगी. एक्सपैंशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. बहुत जल्द इसे ऑपरेशनल भी किया जाएगा.

Gulshan Polyols का आउटलुक दमदार

जून तिमाही में Gulshan Polyols का प्रदर्शन शानदार रहा. रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 54.9%/99.0%/121.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. अनाज आधारित इथेनॉल बनाने वाली कंपनियों में इसका डोमिनेंस लगातार बढ़ रहा है. वैल्युएशन की बात करें तो अगले 1-2 तिमाही में प्रोडक्शन कैपेसिटी कई गुना बढ़ जाएगी जिसका बड़ा लाभ मिलेगा. गवर्नमेंट की पॉलिसी का भी लाभ इस इंडस्ट्री को मिल रहा है.