Stocks to Buy: शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी में पोर्टफोलियो चमकाने का भी मौका है. क्योंकि Q3 नतीजों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स ब्रोकरेज की रडार पर हैं. इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं. कंपनी दिसंबर में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. हालांकि, शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. उनका अनुमान है कि शेयर मौजूदा स्तर से 33% का प्रॉफिट दे सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रासिम का शेयर देगा 33% रिटर्न

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley on Grasim Ind) ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट की राय बरकरार रखी है. साथ ही शेयर पर 1960 रुपए का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Q3 में स्टैंडलोन EBITDA अनुमान से कमजोर रहा. इसकी वजह केमिकल और VSF कारोबार में कमजोरी रही. क्योंकि दोनों ही बिजनेस के वॉल्युम और रियलाइजेशन में निगेटिव सरप्राइज देखने को मिला. हालांकि, पेंट्स और B2B बिजनेस का लॉन्च अभी भी ट्रैक पर हैं.

केमिकल और VSF कारोबार के लिए निगेटिव के बावजूद BUY रेटिंग

जेफरीज ने भी ग्रासिम (Jefferies on Grasim Ind) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर लक्ष्य को बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया है, जोकि 1980 रुपए था. ग्लोबल ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर EBITDA 48% घटा है. इसी तरह केमिकल EBITDA भी 8% गिरा है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के पेंट्स सेगमेंट पर नजर है, जोकि FY24 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा.

Citi ने शेयर पर बढाया टारगेट

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर पर अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi on Grasim Ind) ने भी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 2125 रुपए कर दिया गया है, जोकि पहले 1950 रुपए था. 

Grasim Ind Q3 Results

ग्रासिम ने 14 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी को 257 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि ज़ी बिजनेस के अनुमान 334 करोड़ करोड़ रुपए से कम रहा. कंपनी की आय में सालाना आधार पर 7% बढ़कर 6,196 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 5,785 करोड़ रुपए रही थी.