वायदा बाजार में ये FMCG स्टॉक खरीदें, अनिल सिंघवी ने कहा - छुएगा 1260 का लेवल, नोट कर लें स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर में खरीदारी के मौका बन रहे. इसके लिए उन्होंने FMCG सेक्टर से गोदरेज कंज्युमर को पिक किया है.
Stock Of The Day: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में एक्शन की संभावना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर में खरीदारी के मौका बन रहे. इसके लिए उन्होंने FMCG सेक्टर से गोदरेज कंज्युमर को पिक किया है. शेयर को वायदा बाजार में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर पर 1260 रुपए का बड़ा टारगेट भी दिया है.
खरीदारी के लिए FMCG स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Godrej Consumer Fut को खरीदें. शेयर को 1220 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 1243, 1250 और 1260 रुपए का अपसाइड टारगेट है. दरअसल, कंपनी ने ईस्ट अफ्रीका का बिजनेस बेच दिया है, जोकि करीब 30 करोड़ रुपए का था. इसका असर शेयर पर आज देखने को मिल सकता है.
कारोबार बिक्री से मिलेगा सपोर्ट
अनिल सिंघवी ने कहा कि ईस्ट अफ्रीका के कारोबार की बिक्री से करीब 50 करोड़ के नुकसान से कंपनी बचेगी. क्योंकि वहां के कारोबार से कंपनी को सालाना आधार पर घाटा हो रहा था. कारोबार बिक्री से मुनाफे और कैश फ्लो पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. मार्केट को उचित कैपिटल एलोकेशन पसंद है. सबसे खास बात यह है कि तीसरी तिमाही में FMCG सेक्टर में गोदरेज कंज्युमर ने धमाकेदार नतीजे जारी किए हैं.