IT Stocks in Focus: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते हलचल है. रिजल्ट सीजन भी आ गया है. इसमें IT सेक्टर फोकस में है. ब्रोकरेज हाउसेज खासकर ग्लोबल फर्म भारतीय IT कंपनियों के शेयरों पर रेटिंग और टारगेट अपग्रेड कर रहे. यह मौका फेस्टिव सीजन में पोर्टफोलियो चमकाने का है. ऐसे में जरूरी है कि ऐसे शेयरों को पिक करें जो  आगे तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म घरेलू IT सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की राय दे रहे. ब्रोकरेज फर्म में HSBC, JP Morgan, Goldman Sachs नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन से IT शेयर रॉकेट बनने को तैयार हैं...

IT कंपनियों पर ग्लोबल ब्रोकरेज

  • JP Morgan ने अपनी कवरेज में सभी IT कंपनियों के टारगेट बढ़ाए  
  • HSBC ने 2 IT कंपनियों पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की
  • Goldman Sachs ने भी खरीदारी की राय बरकरार रखते हुए दिग्गज IT कंपनियों पर लक्ष्य बढाए

IT स्टॉक्स पर JP Morgan

  • Infosys: 'Underweight' से बढ़ाकर 'Neutral' किया, लक्ष्य ₹1150 से ₹1400 किया
  • TCS: Underweight रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन लक्ष्य 2650 रुपए से बढाकर 2900 रुपए कर दिए हैं
  • HCL Tech: Underweight रेटिंग बरकरार, लेकिन लक्ष्य 900 से 1070 रुपए किया
  • L&T Tech: Underweight रेटिंग बरकरार, लेकिन टारगेट 2900 से बढाकर 3200 रुपए किया
  • Tata Elxsi: Underweight रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य 4500 से बढाकर 5000 रुपए किया
  • KPIT Tech: Underweight रेटिंग बरकरार, लेकिन लक्ष्य 540 से 640 रुपए किया
  • Persistent Systems: Underweight रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन लक्ष्य 4100 से बढाकर 4700 रुपए

घरेलू IT स्टॉक पर HSBC

  • KPIT Tech: खरीदारी से कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य: 1535 रुपए
  • Cyient: खरीदारी से कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य: 2294 रुपए
  • Persistent Systems: 'Hold' रेटिंग reinstate किया, लक्ष्य 5355 रुपए

IT शेयरों पर Goldman Sachs

  • TCS: खरीदारी की राय बरकरार रखी, लक्ष्य 3930 से बढाकर 3970 रुपए
  • Infosys: खरीदारी की राय बरक़रार, लक्ष्य 1600 से बढाकर 1620 रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)