CLSA on Cement Stocks: सीमेंट इंडस्‍ट्री में इस समय कंसॉलिडेशन का दौर देखा जा रहा है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया. इसके बाद अडानी देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने सीमेंट सेक्‍टर पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी में कहा है कि कंसॉलिडेशन के चलते कैपेसिटी एक्‍सपेंशन का दौर कम होने की उम्‍मीद नहीं है. इसके चलते कंपनियों का मार्जिन्‍स कम रह सकता है और इनऑर्गेनिक एक्‍सपेंशन के लिए ज्‍यादा खर्च करना पड़ सकता है. CLSA ने सीमेंट स्‍टॉक्‍स में अल्‍ट्राटेक को अंबुजा और एसीसी सीमेंट के मुकाबले ज्‍यादा तरजीह दी है. 

किस शेयर में कैसे बनाएं स्‍ट्रैटजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने श्री सीमेंट (Shree Cement) पर Reduce की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 21200 से बढ़ाकर 21300 रुपये कर दिया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 21163 रुपये पर बंद हुआ था. अल्‍ट्राटेक सीमेंट के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म की राय दी है. हालांकि टारगेट 7365 से घटाकर 7200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 27 सितंबर को भाव 6193 रुपये पर था. 

CLSA ने अंबुजा सीमेंट्स पर रेटिंग Reduce से घटाकर Sell कर दी है. टारगेट 375 से बढ़ाकर 470 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अंबुजा की लागत और कैपेसिटी मैनेजमेंट के तय हक्ष्‍य के दायरे में है. अंबुजा शेयर की कीमत का कास्‍ट क्षमता और ग्रोथ दोनों पर सही एग्‍जीक्‍यूशन के करीब है. वहीं, ब्रोकरेज ने ACC पर रेटिंग अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दी है. टारगेट भी 2300 से बढ़ाकर 2770 रुपये प्रति शेयर किया है. 27 सितंबर को एसीसी 2373 रुपये पर था. 

इसी तरह, ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने रैमको सीमेंट्स पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 635 से बढ़ाकर 675 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 717 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, डालमिया भारत पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. साथ ही 1730 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 27 सितंबर को शेयर का भाव 1527 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)