Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती के संकेत हैं. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर नतीजों के दम पर एक्शन दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर फार्मा सेक्टर का है, जिसका नाम Gland Pharma है. जून तिमाही में दमजार प्रदर्शन के बाद शेयर में आज तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर इंट्राडे में एक्शन दिखा सकता है.

फार्मा स्टॉक में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Gland Pharma के शेयर में खरीदारी की सलाह है. कल 1343.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर में 1300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर पर 1375, 1390, 1400 और 1425 रुपए तक का टारगेट है.

शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार

मार्केट गुरु ने कहा कि पहली तिमाही में Gland Pharma का प्रदर्शन सभी पैरामीटर पर शानदार रहे. USA प्रोडक्ट प्राइसिंग में भी सुधार हुआ है. कंपनी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च के लिए तैयार है. शेयर बीते कुछ दिनों में काफी करेक्ट भी हुआ है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर बड़ी तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.  

Gland Pharma Q1 Results (कंसो, YoY)

Revenue 1209 Cr Vs 857 Cr, Up 41% 

EBITDA 294 Cr Vs 270 Cr, Up 8.8% 

Margin 24.3% Vs 31.5% 

PAT 194 Cr Vs 229 Cr, Dn 15.2% 

Other Income of 38 Cr Vs 74 Cr (yoy) 

Prakash Vithal Baliga COO नियुक्त  

नियुक्ति 7 अगस्त से प्रभावी होगी