खराब नतीजों के बाद इस फार्मा स्टॉक में निवेशक कर रहे भारी बिकवाली, शेयर में लगा 20% का लोअर सर्किट; आगे क्या?
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में मची हलचल के बीच फार्मा का एक शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पर पहुंच गया है. मार्च तिमाही में कंपनी के खराब प्रदर्शन के चलते निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ मच गई है.
Gland Pharma Share: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में मची हलचल के बीच फार्मा का एक शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पर पहुंच गया है. मार्च तिमाही में कंपनी के खराब प्रदर्शन के चलते निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ मच गई है. यही वजह है कि शेयर में शुरुआती सेशन में ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. इस शेयर का नाम Gland Pharma है, जो BSE पर 1,070 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर 52-वीक लो भी है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 66% टूट गया है, जोकि 3,176 रुपए है.
मुनाफे और आय में तेज गिरावट
ग्लैंड फार्मा के शेयर में आई भारी गिरावट की वजह कमजोर नतीजे हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक जनवरी से मार्च की अवधि में फार्मा कंपनी का मुनाफा 78.70 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालाना आधार पर 72 फीसदी घटा है. क्योंकि सालभर पहले की समान अवधि में कंपनी को 285.90 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. आय में भी 29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. मार्च तिमाही में आय 785 करोड़ रुपए रही.
कामकाजी मुनाफा भी घटा
Gland Pharma का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA सालाना आधार पर 52 फीसदी गिरकर 169 करोड़ रुपए रही. मार्जिन 21.5 फीसदी रही. कुल मिलाकर ग्लैंड फार्मा ने मार्च तिमाही में सभी पैरामीटर पर निराश किया है. इसके चलते ब्रोकरेज भी शेयर पर बिकवाली की राय दे रहे.
Gland Pharma: शेयर पर स्ट्रैटेजी
नतीजों के बाद ग्लैंड फार्मा के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने रेटिंग भी दी है. इसमें Goldman Sachs ने Buy रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 1475 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि Citi ने Gland Pharma के शेयर पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है. इसके लिए 925 रुपए का टारगेट दिया. जेफरीज ने शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शे्यर पर 1065 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)