आपके पास भी हैं इन कंपनियों के स्टॉक्स? FPIs कर रहे तगड़ी बिकवाली, 15 दिन में बेच डाले ₹19893 करोड़ की हिस्सेदारी
FPIs Heavy Holding Stocks: बाजार में पिछले 15 ट्रेडिंग सेशन (11 सितंबर से 3 अक्टूबर ) में FIIs की कैश मार्केट में 19893 करोड़ रुपए की बिकवाली दर्ज की गई. पिछले 10 दिनों से लगातार FIIs (कैश) की बिकवाली जारी है.
FPIs Heavy Holding Stocks: शेयर बाजार में मिड सितंबर से तेज बिकवाली दर्ज की जा रही. बाजार की बिकवाली में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) का अहम योगदान है. आलम यह है कि लगातार 2 महीनों से FPIs हर महीने 20000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बपेच डाल रहे हैं. बीते 15 कारोबारी दिनों FPIs ने करीब 20 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार 10 दिनों से बिकवाली जारी है. नतीजतन, निफ्टी सवा दो फीसदी तक टूट गया. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जिनमें FPIs ने हिस्सेदारी घटाई है.
FPIs की तेज बिकवाली
ज़ी बिजनेस की ताजा रिसर्च के मुताबिक FPIs के हैवी होल्डिंग वाले शेयरों में गिरावट दर्ज किया जा रहा. क्योंकि FPIs इन कंपनियों में स्टेक घटा रहे हैं. NSE 200 की 40 कंपनियों में FPIs का 25% से ज्यादा हिस्सेदारी है. 40 शेयरों में से 22 शेयरों में निफ्टी के मुकाबले ज्यादा गिरावट है. एनलिस्ट्स के मुताबिक FIIs की बिकवाली आगे भी कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. इसके लिए अहम ट्रिगर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल है.
बीते 15 दिनों से सेंटीमेंट बेहद खराब
बाजार में पिछले 15 ट्रेडिंग सेशन (11 सितंबर से 3 अक्टूबर ) में FIIs की कैश मार्केट में 19893 करोड़ रुपए की बिकवाली दर्ज की गई. पिछले 10 दिनों से लगातार FIIs (कैश) की बिकवाली जारी है. बता दें कि पिछले 2 महीनों से FIIs हर महीने 20000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली कर रहे. इस दौरान Nifty में 2.3% और Bank Nifty में 2.6% की गिरावट रही.
FPI Heavy Holding Stocks
- शेयर FPI Holding(%) %Change
- Tube Investments 29.3% -22.5%
- Info Edge 31.5% -9.6%
- Godrej Properties 28.9% -8.3%
- HDFC Bank 53.9% -8.2%
- Max Financial Services 26.6% -6.7%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें