FII Stock Picks: नवरात्रि में अगर आप दमदार रिटर्न वाले शेयर की तलाश में  हैं, तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बलिगा ने अगले एक साल के नजरिए से क्‍वॉलिटी शेयर SBI Cards में खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर अगली नवरात्रि तक 37-38 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे सकता है. 

SBI Cards: ₹1080 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बलिगा ने SBI Cards को अपने FII Picks (फेस्टिव इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया) में शामिल किया है.  SBI इसकी पैरेंट कंपनी है. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी है. इसका मार्केट शेयर 18 फीसदी के आसपास है. कंपनी के रिसिएवल्‍स 30 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी का करीब 62 फीसदी एसेट इंटरेस्‍ट बेयरिंग है. कॉस्‍ट टू इनकम रेश्‍यो बेहतर हो रहा है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है, कंपनी का अगले 2 साल में नेट कार्ड एडिशन करीब 30 लाख सालाना होगा. अनुमानित NIMS करीब 13 फीसदी है. जोकि काफी बेहतर है. मैनेजमेंट को अगले 5 साल में ई-कॉमर्स टांजैक्‍शन 25-30 फीसदी CAGR से बढ़ेंगे. वित्‍त वर्ष 2026 तक डिजिटल पेमेंट  रेवेन्‍यू का 65 फीसदी होंगे. ऐसे में मार्जिन्‍स बेहतर होंगे. 36 के अनुमानित EPS पर टारगेट 1080 है. 

SBI Cards: 1 साल में 7 फीसदी टूटा

SBI Cards का शेयर बीते एक साल में 7-8 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है. 2023 में अब तक स्‍टॉक ने करीब 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि यह शेयर अपने 52 वीक के लो से करीब 13 फीसदी रिकवर हो चुका है. BSE पर SBI Cards ने 30 जनवरी 2023 को 690.90 पर 52 वीक लो बनाया था. शेयर का 52 वीक हाई 932.35 (13 जून 2023) है. कंपनी का मार्केट कैप 73,641 करोड़ रुपये है.