FII PICK: लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस स्टॉक में आज लगाएं पैसा, 12 महीने में मिल सकता है 23% का रिटर्न
FII PICK: ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (Festive Investment Idea) लेकर आया है. जिसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं.
FII PICK: शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी है. महंगाई और मंदी की चिंता से ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी हुआ है. ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन अवसर पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (Festive Investment Idea) लेकर आया है. इसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं. आइए जानते हैं निवेश की एक शानदार FII PICK.
नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले शेयर
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने FII PICK में आज लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Allcargo Logistics Ltd) को सेलेक्ट किया है. उनका कहना है कि इसका लॉजिस्टिक्स के सेक्टर में लंबा अनुभव है.
वहीं कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने Aegis Logistics में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 380 रुपये रखा है. अगले 12 महीने में शेयर में 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
क्यों खरीदें ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स?
अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कंपनी का भारत सहित पूरे एशिया और यूरोप में कारोबार है. आगे वैल्यूम अनलॉकिंग से निवेशकों को फायदा होगा. ऑलकार्गो तीन कंपनियों में बंटने वाली है और तीनों कंपनियों के शेयर निवेशकों को मिलेंगे. यहां से वैल्यू और अनलॉकिंग होगी.
अगली नवरात्रि तक का टारगेट
उनका मानना है कि अगली नवरात्रि तक स्टॉक करीब 475/480 तक जाने की क्षमात रखता है. 28 सितंबर 2022 को स्टॉक में 5.44 फीसदी की तेजी आई है. 27 सितंबर को स्टॉक 390.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 23% का रिटर्न मिल सकता है.