शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार की इस कमजोरी में एक सेक्टर है, जो पॉजिटिव खबरों के चलते जोरदार एक्शन में है. बिकवाली के ट्रेंड में भी फर्टिलाइजर सेक्टर के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. FACT का शेयर NSE पर 5% के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है. अगर आपके पोर्टपोलियो में फर्टिलाइजर सेक्टर के शेयर हैं तो जान लें कि क्या है अहम ट्रिगर्स? 

सेक्टर के लिए अहम ट्रिगर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्टिलाइजर सेक्टर में आज चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसकी वजह पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं. इसमें पहला है कि यूरिया की कीमतों में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिल रही है. कीमतें 950 डॉलर प्रति टन से घटकर 450 डॉलर प्रति टन हो गया है. इसकी वजह गैस और अमोनिया की कीमतों में आई गिरावट है. 

सरकार को भी मिली राहत

यूरिया उत्पादन की लागत का 75-80% हिस्सा नैचुरल गैस होता है, जोकि पिछले साल अगस्त में 10 डॉलर थी. अब नैचुरल गैस की कीमतें घटकर 2.7 डॉलर हो गई है. यूरिया की कीमतों में आई गिरावट से सरकार का सब्सिडी बोझ घटेगा. बता दें कि घरेलू यूरिया उत्पादन में चंबल फर्टिलाइजर का करीब 15% मार्केट शेयर है. 

इन स्टॉक्स को होगा फायदा

यूरिया उत्पादन को लेकर आई पॉजिटिव ट्रिगर्स का फायदा चंबल फर्टिलाइजर, RCF, NFL, FACT जैसी कंपनियों को होगा. इसके चलते इनके शेयरों में भी मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसी सेक्टर की अन्य कंपनियां COROMANDEL, PARADEEP, DEEPAK FERTILIZER को खबर से ज्यादा फायदा नहीं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें