बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने 1.52 लाख करोड़ रुपए का एलोकेशन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस एग्रीकल्चर रिसर्च पर रहेगा. आने वाले समय में 109 हाई यील्ड सीड्स की वेरायटी डेवलप की जाएगी. बजट ऐलान के बाद से फर्टिलाइजर स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Deepak Fertilisers को चुना है. यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 835 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Deepak Fertilisers Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने Deepak Fertilisers के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इस शेयर ने इंट्राडे में 843 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया है. ब्रोकरेज ने 783-725 रुपए की रेंज में इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अगले तीन महीने के लिए पहला टारगेट 880 रुपए और दूसरा टारगेट 920 रुपए का है. 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Deepak Fertilisers के शेयर में मिला है बड़ा ब्रेकआउट

Deepak Fertilisers के शेयर ने विकली चार्ट पर डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया है. इस समय यह शेयर अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. यह शेयर के अपट्रेंड को बनाए रखने में मदद करेगा. अन्य टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं.

Deepak Fertilisers Share Price History

Deepak Fertilisers का शेयर 835 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 843 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 10 फीसदी, एक महीने में 23 फीसदी और तीन महीने में 37  फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)