Experts Stocks: कमजोर बाजार में भी बनेगा मुनाफा! एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दिए ये 2 स्टॉक्स, चेक करें TGT
अगर आप गिरते बाजार में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने दो स्टॉक्स सुझाए हैं. ये शेयर आपको शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न देंगे. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में इन दो शेयरों पर दांव लगाने की राय दी है.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन हल्की कमजोरी है. बाजार में गिरावट का यह लगातार दूसरा दिन है. अगर आप गिरते बाजार में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने दो स्टॉक्स सुझाए हैं. ये शेयर आपको शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न देंगे.
कैश मार्केट से दो स्टॉक्स पर खरीदारी की राय
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो स्टॉक्स पर खरीदारी दी है. इसमें पहला शेयर टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) है. पावर इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. EPC कॉन्ट्रैक्ट, स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस के कारोबार में है. कंपनी का ऑर्डर बुक काफी दमदार है, जो करीब 3200 करोड़ रुपए की है.
कंपनी के साथ बड़े क्लाइंट्स भी
टेक्नो इलेक्ट्रिक के क्लाइंट्स की बात करें तो इसमें पावर ग्रिड, IOC, टाटा केमिकल, टाटा पावर समेत कई इंटरनेशनल कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में राजस्थान सरकार से भी 1400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. साथ ही कंपनी के पास 129 मेगावाट का रिन्युएबल एनर्जी का भी कारोबार है. कोयले की कमी के चलते भी सेक्टर फोकस में है.
टेक्नो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में किया बायबैक
कंपनी की नई फैसिलिटी भी जल्द शुरू होने वाली है. टेक्नो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में 325 रुपए के भाव शेयर बायबैक भी किया है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. पावर सेक्टर में भी रिफॉर्म जारी है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 305 रुपए का टारगेट और 275 रुपए का स्टॉप लॉस है.
बैंकिंग सेक्टर में ये स्टॉक देगा तगड़ा मुनाफा
विकास सेठी ने दूसरा स्टॉक बैंकिंग सेक्टर से चुना है. इसमें फिनो पेमेंट बैंक पर (Fino Payments Bank) पर खरीदारी की राय है. यह एक न्यू एज बैंक है. शेयर अपने हाई काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. फाइनेंशियल सेक्टर के कारोबार में है. यह उन न्यू एज बैंकों में शामिल है, जो मुनाफे में हैं. पिछली 3 से 4 तिमाहियों में मुनाफे में चल रही है.
शॉर्ट टर्म के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक पसंद
देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को फैसिलिटेट करने वाला यह तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. माइक्रो AMT नेटवर्क के लिहाज से यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. सितंबर तिमाही में भी अच्छा प्रदर्शन रहा. इस दौरान कंपनी मुनाफा 7 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ रुपए का रहा. शॉर्ट टर्म के लिए 215 रुपए का टारगेट और 195 रुपए का स्टॉप लॉस होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें