शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी है. बाजार की तेजी में चौतरफा खरीदारी हो रही है. तेजी में अगर आप भी मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयर चुने. इसमें सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी की सलाह आपके काम आ सकती है. उन्होंने कैश मार्केट से दो दमदार स्टॉक्स चुने हैं. इन शेयरों से शॉर्ट टर्म में आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है. बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को एक-एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

फोकस में सीमेंट सेक्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने पहला शेयर सीमेंट सेक्टर से पिक किया है. सीमेंट सेक्टर आज फोकस में भी है. इसमें ओरियंट सीमेंट (Orient Cement) पर खरीदारी की राय है. यह सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. सीमेंट कंपनी की क्षमता 8 मिलियन टन की है. साथ ही कंपनी का फोकस क्षमता बढ़ाने पर है. कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में कंपनी के 3 प्लांट हैं. 

 

शॉर्ट टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न

वैल्युएशन के लिहाज से ओरियंट सीमेंट का शेयर काफी सस्ता है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. डिविडेंड यील्ड की बात करें तो वह 2 फीसदी की है. कंपनी में DIIs और FIIs की हिस्सेदारी 19 फीसदी है. रेखा झुनझुनवाला की भी 1.22 फीसदी हिस्सेदारी है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 140 रुपए का टारगेट और 125 रुपए का स्टॉप लॉस है.

फर्टिलाइजर सेक्टर का शेयर देगा रिटर्न

विकास सेठी ने निवेशकों के लिए दूसरा स्टॉक फर्टिलाइजर सेक्टर से चुना है, जो कि GSFC है. यह बहुत ही दमदार फंडामेंटल वाली फर्टिलाइजर शेयर है. कंपनी फर्टिलाइजर, केमिकल सीड्स, माइक्रो न्युटेंट बनाने का कारोबार है. जैसा कि हम देख रहे हैं कि दुनियाभर में फर्टिलाइजर की किल्लत है. ऐसे में फर्टिलाइजर कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा. दूसरी तिमाही के अब तक के आए नतीजे भी अच्छे रहे हैं. इसे देखते हुए उम्मीद है GSFC के नतीजे भी अच्छे रहेंगे. 

विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 19%

वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता शेयर है. जीरो डेट कंपनी है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. मुनाफा 345 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 126 करोड़ रुपए था. कंपनी में विदेशी निवेशकों की भी 19 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर पर 135 रुपए का टारगेट और 117 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें