Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. निफ्टी और सेंसेक्स दो दिन के कारोबार में करीब एक फीसदी चढ़े. बाजार की इस तेजी में क्वालिटी शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट टर्म में फायदे की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. पहला शेयर कैश मार्केट और दूसरा वायदा बाजार से है.

शॉर्ट टर्म में 2 शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से गुजरात एल्कलीज (Gujarat Alkalies Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. कॉस्टिक सोडा बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. दोनों प्लांट गुजरात के दहेज और वड़ोदरा में है. घरेलू कॉस्मेटिक सोडा मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 12 फीसदी है.

 

गुजरात में कंपनी दो प्लांट

गुजरात एल्कलीज की कुल आय में 14 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट से आती है. हाल ही में कंपनी ने क्षमता विस्तार भी किया है. पिछली तिमाही में कॉस्टिक सोडा की कीमतों में उछाल देखने को मिली है, जिससे कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के अनुमान है. 

US में कॉस्टिक सोडा प्लांट बंद होने से मिलेगा फायदा

अमेरिका में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉस्टिक सोडा प्लांट बंद हुआ है, जिससे ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है.  ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 940 रुपए का टारगेट और 885 रुपए का स्टॉप लॉस है.

वायदा बाजार से शेयर देगा बंपर रिटर्न

विकास सेठी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से चुना है, जोकि रेन इंडस्ट्रीज (Rain Ind Share Price) है. निवेशकों को इसका नवंबर फ्यूचर्स खरीदने की सलाह है. CPC बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी की CPC क्षमता 2 मिलियन टन की है. पोल तार भी बनाने का बिजनेस है. इस सेगमेंट में रेन इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CPC सेगमेंट की दिग्गज कंपनी

सीमेंट के प्लांट की क्षमता 4 मिलियन टन की है. कंपनी के दो प्लांट तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में है. इनका सीमेंट प्रिया ब्रांड से बिकता है. दक्षिण भारत मे सीमेंट कीमतें बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा. CPC सेगमेंट की बात करें तो इसका इस्तेमाल टायर, एल्युमिनियम और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्रीज में होती है.

दिग्गज निवेशक भी रेन इंडस्ट्रीज पर बुलिश

रेन इंडस्ट्रीज आज इसलिए फोकस में है क्योंकि CPC सेगमेंट की ही अन्य कंपनी गोवा कार्बन (Goa Corban) में लगातार दो दिन से 20-20 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. रेन इंडस्ट्रीज शेयर का फंडामेंटल काफी मजबूत है. दुनिया के दिग्गज निवेशक मोनिस पाब्रा की भी कंपनी में 8.82 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछली तिमाहियों में इनकी हिस्सेदारी बढ़ी है. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टारगेट 185 रुपए और स्टॉप लॉस 170 रुपए है.