Expert Stocks: दिवाली से पहले दमदार स्टॉक्स लेकर आए एक्सपर्ट, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
Expert Stocks: अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से सेट कर सकते हैं, जिसमें तगड़े रिटर्न की उम्मीद है.
Expert Stocks: दीवाली का मौका हैं ऐसे में शेयर मार्केट में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से सेट कर सकते हैं, जिसमें तगड़े रिटर्न की उम्मीद है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए शेयर मार्केट के इन 4 स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इससे हाई रिटर्न की भी उम्मीद है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
बता दें ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बाजार में जारी लगातार तीन से गिरावट आज थम गई है. शुरुआती कारोबार में आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. हालांकि, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में दबाव है.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने बताया कि,'GMR, IndiGo और Ashok Leyland इन सभी स्टॉक्स में निवेशक आंख बंद करके दांव लगा सकते हैं. क्योंकि ट्रेवलिंग के मक्सद से ये तीनों स्टॉक्स आउटपरफॉर्म करेंगे. ऐसे में एक्सपर्ट ने इन पिक्स पर बने रहने की सलाह दी है.'
इस पिक्स में लगाएं दांव
एक्सपर्ट ने सबसे पहले GMR Infra Fut में पैसा लगाने की सलाह दी है. दूसरा पिक उन्होंने Reliance Industries दिया है, जो निवेशकों को फायदा देगा. तीसरा पिक उन्होंने Godrej Properties दिया है. आखिरी पिक उन्होंने Tata Steel दिया है. इन सभी स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं.
GMR Infra Fut
Price 35.20
Target 37.50
Stop Loss 34
Reliance Industries
Price 2377.50
Target 2475
Stop Loss 2335
Godrej Properties
Price 1188.45
Target 1275
Stop Loss 1155
Tata Steel
Price 100.75
Target 107
Stop Loss 97