Expert Stocks: दमदार है संजीव भसीन के ये 'हसीन' स्टॉक्स, बढ़िया रिटर्न के साथ देंगे तगड़ा मुनाफा- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) फ्लैट खुला है. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
बाजार की कैसी है चाल
शुरुआती कारोबार में बाजार पूरी तरह फ्लैट दिख रहा है. LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुती, डॉ रेड्डी जैसे शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील जैसे शेयर लाल निशान में हैं.
इन पिक्स पर दी एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह
संजीव भसीन ने यूनियन बैंक और साउथ बैंक में प्रोफिट बुक करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि ये 70-80% बढ़ गई है, ऐसे में मौका हाथ से न जाने दें. वहीं उन्होंने Ultra Tech और NTPC शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने आज तीन पिक्स को खरीदने का सलाह दी है. सबसे पहले उन्होंने Zee Ent बताया है, जिस पर एक्सपर्ट बुलिश हुए हैं. ये मार्केट कैप का सबसे बड़ा शेयर है. एक्सपर्ट का दावा है कि Zee 450 या 500 तक पहुंच सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपको Multi Cap Share लेना है, तो उनके मुताबिक आप Zee में बिना सोचे समझे पैसा लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Balrampur Chini Mills बताया है, क्योंकि शुगर स्टॉक्स बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकता है, ऐसे में आप इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Godrej Consumer बताया है, जहां Palm Oil की कीमत में गिरावट आई है, जिसका गोदरेज कन्ज्यूमर में फायदा देखने को मिलने वाला है.
Godrej Consumer
Price 832.80
Target 865
Stop Loss 820
Balrampur Chini Mills
Price 354.35
Target 370
Stop Loss 345