Expert Stocks: निवेशकों के लिए चमकदार स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह- जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
Expert Stocks: एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें हाई रिटर्न की उम्मीद है. ऐसे में आप अपने पोर्टफोलियो को भी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
Expert Stocks: स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है. इन्वेस्टर्स इन स्टॉक्स में दांव लगाकर अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें हाई रिटर्न की उम्मीद है. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में.
इन पिक्स पर दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि इंफ्लेशन रेट कम देखा गया है, क्रूड का भाव नीचे गिरा है, ग्लोबल बॉन्ड हील्स में गुरुवार को न्यू हाई देखा जा सकता है. इस बीच एक्सपर्ट ने निवेशकों को स्टॉक्स स्पेसिफिक रहने की सलाह दी है. (Stocks to buy) क्योंकि Nifty यहां अपनी जगह बना सकता है. वहीं Reliance और IT के कमजोर रहने की उम्मीद है, लेकिन बैंक चलेंगे, क्योंकि Inflation और बॉन्ड हील्स निचले स्तर पर हैं. एक्सपर्ट का दावा है कि स्टॉक्स की खरीदारी करने का ये सही समय है.
अपडेट्स देते हुए संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि ICICI Bank अभी भी उछाल पर है, ऐसे में आप इस पर टिके रह सकते हैं. वहीं दूसरा टार्गेट उन्होंने NTPC बताया है, जिस पर दांव लगाया जा सकता है. तीसरा पिक उन्होंने BalKrishna Ind Fut बताया था, जिसके रिजल्ट्स खराब आने की उम्मीद थी, लेकिन अभी भी ये अच्छा परफॉर्म कर सकता है. वहीं चौथा और आखिरी पिक Maruti Fut और IEX है, जिस पर एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह दी है.
इस स्टॉक्स की कर सकते हैं खरीदारी
आज एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. सबसे पहले उन्होंने Godrej Properties Fut बताई, जिसकी पूणे में 10 दिन के अंदर 500 करोड़ा की सेल हुई है. ऐसे में जिस न्यू ट्रेक पर वो चल रहे हैं, उससे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में आप इस पर दांव लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Bosch Hut बताया है, जिस पर निवेशकों को एक्सपर्ट के मुताबिक खरीदारी करनी चाहिए.
Bosch Fut
Price 17013.40
Target 19000
Stop Loss 16150
Godrej Properties Fut
Price 1306.25
Target 1550
Stop Loss 1250