लगातार चौथे हफ्ते भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 64948 और 19310 पर बंद हुआ. मिडकैप में भी आधे फीसदी की गिरावट रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. Adani Ports निफ्टी 50 की टॉप गेनर रहा. वहीं, JSW Steel टॉप लूजर रहा. पिछले हफ्ते FII ने नेट आधार पर 3756 करोड़ रुपए और DII ने 3892 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

Nifty के लिए 19150-19100 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि अगले हफ्ते कोई डोमेस्टिक इवेंट नहीं है. कंपनियों के तिमाही नतीजे का सीजन खत्म हुआ. ऐसे में बाजार ग्लोबल मार्केट के अनुरूप प्रभावित होगा. अगले हफ्ते जैक्सन होल की बैठक में फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल का संबोधन महत्वपूर्ण होगा. वहीं, चीन में रियल्टी क्राइसिस भी इकोनॉमी और बाजार के लिए ट्रिगर बन रहा है. निफ्टी के लिए 19150-19100 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट होगा. 19470-19500 का स्तर अवरोध की तरह काम करेगा.

Sharda Motor share price target

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने पोजिशनल निवेशकों के लिए शारदा मोटर इंडस्ट्रीज (Sharda Motor share) को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 856 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने 920-930 रुपए का टारगेट दिया है. 835 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 950 रुपए और लो 550 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी का और तीन महीने में 6.4 फीसदी का उछाल आया है.

Cera Sanitaryware share target price

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने सेरा सैनिटरीवेयर को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 8445 रुपए (Cera Sanitaryware share price) के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का ग्रोथ अच्छा रहा है. अपगने सेगमेंट में मार्केट शेयर 25 फीसदी है. कंपनी वॉश बेसिन, शॉवर्स,  बाथरूम प्रोडक्ट्स, टाइल्स,  किचन  सिंक जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी की रेटिंग बहुत शानदार है. फंडामेंटल्स की बात करें तो ROCE 25.8 फीसदी और रिटर्न और इक्विटी 19.4 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. मार्च तिमाही का रिजल्ट और भी शानदार रहा था. लॉन्ग टर्म का टारगेट 9750 रुपए का दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक में 14 फीसदी और इस साल अब तक 62 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें