शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने 19000 का आंकड़ा पार किया तो सेंसेक्स ने 64 हजार का नया रिकॉर्ड बनाया है. कल यानी शुक्रवार को इस हफ्ते और इस महीने का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. निफ्टी 18972 और सेंसेक्स 63915 पर है. बैंक निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षर ने कहा कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते से रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

Q1 रिजल्ट्स दमदार रहने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून ने भी दस्तक दे दी है. इससे भी बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. विदेशी निवेशकों के साथ में घरेलू संस्थागत निवेशक और रीटेल इन्वेस्टर्स का जोश हाई है. उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 19100 के स्तर पर पहला अवरोध होगा. इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखा जा सकता है. FY2024 के लिए Q1 रिजल्ट अच्छे रहने की उम्मीद है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार में तेजी बने रहने का अनुमान है.

230 रुपए तक पहुंच सकता है शेयर

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए PCBL का शेयर चुना है. यह स्टॉक 160 रुपए के स्तर पर है. उन्होंने इस स्टॉक के लिए अगले 1 साल का टारगेट 225-230 रुपए दिया है. वर्तमान स्तर से यह 43 फीसदी ज्यादा है. यह स्टॉक 52 वीक हाई पर है. 52 वीक का हाई 164 रुपए और लो 103 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी और तीन महीने में 45 फीसदी का उछाल आया है.

मार्केट शेयर 45% के करीब

यह एक टायर सेक्टर की कंपनी है. यह भारत में कार्बन ब्लैक की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी MRF, CEAT, अपोलो टायर जैसी कंपनियों के साथ डायरेक्ट सेल्स डील में है. अपने सेगमेंट में इसका डोमेस्टिक मार्केट शेयर 45 फीसदी के करीब है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले दो सालों में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक शानदार रहेगा. ऑटो सेक्टर में भी तेजी का दौड़ चल रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें