अगस्त महीने में लो बनाने के बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर में रिकवरी देखी जा रही है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और कहा कि इसमें अच्छी तेजी आने वाली है. इस हफ्ते 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 85 रुपए की रेंज में बंद हुआ. 14 अगस्त को स्टॉक ने 75 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. 12 जनवरी को स्टॉक ने 116.5 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

Equitas Small Finance Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक के लिए 100 रुपए का टारगेट दिया है. नियर टर्म में इसके साथ समस्या जरूर है, लेकिन इसके प्रदर्शन में बड़ा सुधार आया है. FY22-24 के बीच दो सालों में इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का लोन बुक 26% और डिपॉजिट्स 38% की औसत दर से बढ़ा है. रीटेल डिपॉजिट का शेयर 69% पर है.

कुछ समय से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर दबाव

पिछले कुछ समय से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रदर्शन पर दबाव है जिसके कारण इसकी प्रॉफिटैबिलिटी में गिरावट आई है. उम्मीद की जा रही है कि दूसरी छमाही से इसकी रिकवरी में सुधार आएगा. FY26 के लिए रिटर्न ऑन  असेट्स  1.7% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. इस दौरान लोन बुक 23% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में बिजनेस आउटलुक दमदार है.

AUBANK के मुकाबले 51% डिस्काउंट पर उपलब्ध

जनवरी महीने में 116 रुपए का हाई बनाने के बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में करीब 30% का करेक्शन दर्ज किया गया. ऐसे में यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर मिल रहा है. AU Small Finance बैंक के मुकाबले यह 51% डिस्काउंट पर मिल रहा है. ऐसे में यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा मौका है.