EMS Share Price Target 2025: नए साल का दमदार आगाज हुआ है. निफ्टी में आज 445 अंकों की जोरदार तेजी रही और यह 24188 पर बंद हुआ. बाजार के सेंटिमेंट में सुधार आता दिख रहा है. ऐसे में आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर EMS Ltd को चुना है. यह कंपनी वेस्ट वाटर मैनेजमेंट बिजनेस में है. यह शेयर इस समय 865 रुपए  (EMS Share Price) की रेंज में है. 2024 में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल किया है.

EMS Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने EMS Ltd के लिए 1150 रुपए का टारगेट दिया है जो अगले 1 साल के लिहाज से है. 18 दिसंबर को इस स्टॉक ने 1017 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 15% करेक्ट हो चुका है. सितंबर 2023 में इस कंपनी का आईपीओ आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 211 रुपए था. 281 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले यह शेयर तीन गुना से ज्यादा है.

वेस्ट वाटर मैनजमेंट बिजनेस में है कंपनी

EMS Ltd मुख्य रूप से वाटर वेस्ट मैनेजमेंट बिजनेस में है जो EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा वेस्ट वाटर प्रोजेक्ट्स के ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का भी काम है. कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और सीनियर मैनेजमेंट टीम है. सेक्टर अच्छा है. कंपनी ने इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में बताया कि 2030 तक पानी की भारी किल्लत पैदा हो सकती है. 2011 से देश में वाटर स्ट्रेस्ड सिचुएशन है.

दूसरी छमाही कंपनी के लिए बेहतर रहती है

सरकार की योजना जल जीवन मिशन, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन, जलशक्ति अभियान जैसे इनीशिएट का बड़ा लाभ मिलेगा. 30 सितंबर 2024 के आधार पर 2345 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. 6477 करोड़ के ऑर्डर पाइपलाइन्स में हैं. 

FY25 की पहली छमाही में EBITDA मार्जिन 26.76% रहा है. दूसरी छमाही कंपनी के लिए हमेशा से अच्छा रहा है. H2 के लिए यह 29% रहने का अनुमान है. ऐसे में यह स्टॉक पोर्टफोलियो के लिए अच्छा रिटर्न कमा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)