शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. साथ ही दमदार नतीजों के चलते शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. यानी निवेशकों के लिए डबल मुनाफे का मौका है. ऑटो सेक्टर की कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) भी ऐसा ही शेयर है, जिसने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें 3700 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 41 फीसदी का अपसाइड दिख सकता है. 

आयशर मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज  

  • Goldman Sachs on Eicher Motors: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने आयशर मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3990 रुपए प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है. 
  • Citi on Eicher Motors: सिटी ने आयशर मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 4800 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 
  • CLSA on Eicher Motors: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 4266 रुपए रखा है, जोकि पहले 4034 रुपए था. 
  • Jefferies on Eicher Motors: जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 3800 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. बता दें कि 11 मई को शेयर 3405 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

Eicher Motors दे रहा बंपर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ऑटो सेक्टर के इस स्टॉक ने बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने FY23 के लिए एक रुपए के फेस वैल्यू पर 37 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 3700 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, डिविडेंड पर निवेशकों की मुहर लगना बाकी है. AGM की मीटिंग के 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम मिल जाएगी. 

Eicher Motors के तिमाही नतीजे

चौथी तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 48.5% बढ़ा है. जोकि 905.6 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह आय भी 19.1% बढ़कर 3804 करोड़ रुपए रही. मार्जिन भी 24.5%  रही, जोकि पिछले साल 23.7%  थी. हालांकि, अन्य खर्च में भी इजाफा हुआ है. यह 118 करोड़ रुपए से बढ़कर 206 करोड़ रुपए हो गया है. कुल मिलाकर आयशर मोटर्स के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)