भारत में E-Commerce का  बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है. Zomato और Swiggy इस सेगमेंट की दो लिस्टेड कंपनियां हैं और इनकी पहचान केवल फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म के तौर पर नहीं रह गई है. दोनों कंपनियां डायवर्सिफिकेशन की तरफ जा रही हैं और इनका लक्ष्य इंट्रासिटी ई-कॉमर्स बाजार पर है. स्विगी ऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस कर रही है और जोमैटो इन-ऑर्गेनिक रास्ता अपना रही है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी सिक्योरिटीज ने इन दोनों स्टॉक्स में कवरेज की शुरुआत की है और बड़े टारगेट दिए गए हैं.

स्विगी, जोमैटो का ग्रोथ आउटलुक दमदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy इंटिग्रेटेड ऐप के जरिए अपना ग्रोथ कर रही है, जबकि Zomato सेपरेट ऐप्स का इस्तेमाल कर रही है. फूड डिलिवरी बिजनेस में इन दो कंपनियों की डुओपॉली है और यह एक हाई एंट्री बैरियर वाला बिजनेस है. हालांकि, क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कई प्लेयर्स हैं और सभी प्लेयर्स की बैकिंग मजबूत है. फूड डिलिवरी सेगमेंट में जोमैटो के पास मार्केट लीडरशिप है. मार्केट शेयर मजबूत है और ग्रोथ दमदार है. दूसरी तरफ Swiggy क्विक कॉमर्स बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही है.

क्विक कॉमर्स बाजार का ग्रोथ आउटलुक शानदार

Swiggy RHP डेटा के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2023 में भारत का क्विक कॉमर्स बाजार (GMV) 224 बिलियन रुपए का था. अगले 5 साल यानी 2023-28 के बीच यह 60-80% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. जोमैटे और स्विगी ने डिलिवरी टाइम के आधार पर कंज्यूमर्स के बीच अपनी सेपरेट पहचान बनाई है. Zepto इस समय केवल क्विक कॉमर्स सेगमेंट में है. दूसरी तरफ Amazon और Flipkart वेरायटी ऑफ प्रोडक्ट्स की अलग-अलग प्राइसिंग पर डिलिवरी करती है. इस स्पेस में मल्टीपल प्लेयर्स का प्रजेंस बने रहने की उम्मीद है.

45% तक अपसाइड टारगेट दिए गए

सेक्टर और कंपनी के ग्रोथ आउटलुक, एक्सपैंशन प्लान, स्ट्रैटिजिक डायवर्सिफिकेशन जैसे फैक्ट्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने ई-कॉमर्स स्पेस से जोमैटो और स्विगी के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. Zomato के लिए BUY की  रेटिंग और 385 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह सोमवार क्लोजिंग के मुकाबले 45% ज्यादा है. Swiggy के लिए BUY की रेटिंग और 705 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह सोमवार क्लोजिंग के मुकाबले 30% ज्यादा है. स्विगी की प्राइसिंग जोमैटो के मुकाबले 20% डिस्काउंट पर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)