Diwali Picks: देशभर में त्योहारों की धूम है. दिवाली आने में बस पर कुछ बचा समय है. शेयर बाजार में भी लगातार बिकवाली के बाद अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है. इसमें कमाई का मौका बन रहा है. मार्केट एक्सपोर्ट ने दिवाली के मौके पर खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से APL Apollo का शेयर पिक किया. उन्होंने कहा कि शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.

मेटल सेक्टर का स्टॉक चमकेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने कहा कि APL Apollo के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर 1540 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. शेयर पर 2050 रुपए का अपसाइड टारगेट है. निवेशकों को 6-12 महीने के लिए निवेश की राय है. 

जबरदस्त ग्रोथ का अनुमान 

सनी अग्रवाल ने कहा कि APL Apollo FY24 में 2.8 मिलियन टन की सेल्स वॉल्यूम दर्ज करेगी. FY25 में 3.8 मिलियन टन की सेल्स वॉल्युम दर्ज करने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में कंपनी का मुनाफा करीब 2 गुना होने का अनुमान है. ऐसे में FY25 में कंपनी का प्रॉफिट 1500 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. 

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि FY25 में कंपनी का फ्री कैश फ्लो 2000-2100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. कंपनी के रिटर्न रेश्यो भी जबरदस्त हैं, जोकि 20-25% के आसपास है.  

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)