Miniratna Railway स्टॉक में बनेगा तगड़ा मुनाफा, दिवाली ऑफर में अनिल सिंघवी ने दी SIP की सलाह
Diwali Picks: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने रेलवे सेक्टर का शेयर Railtel लेकर आए हैं. उनका कहना है कि पिछले एक से डेढ़ साल में कई रेलवे शेयरों में तेजी बनी है. कई शेयर निचले स्तरों से 2 -3 गुना बढ़ चुके हैं.
Diwali Picks: मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर शेयर बाजार में गुरुवार (2 नवंबर) को दमदार शुरुआत हुई. पिछले सेशन में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने रेलवे सेक्टर का शेयर Railtel लेकर आए हैं. उनका कहना है कि पिछले एक से डेढ़ साल में कई रेलवे शेयरों में तेजी बनी है. कई शेयर निचले स्तरों से 2 -3 गुना बढ़ चुके हैं. बाजार में आई हाल की गिरावट में कई शेयर अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. उनमें खरीदारी की सलाह है.
Railtel में खरीदारी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आज के दिवाली ऑफर रेलटेल (Railtel) में खरीदारी की सलाह दी है. ये 'मिनीरत्न' सरकारी कंपनी है. रेलवे इस कंपनी का ऑप्टिक फाइबर बिछाने का बिजनेस है. ये कंपनी 61,000 किमी से ज्यादा और 6100 रेलवे स्टेशन ये कवर करते हैं. सरकारी क्षेत्र की यह इस स्पेस की सबसे बड़ी कंपनी है.
अनिल सिंघवी का कहना है, आगे कंपनी के लिए 2 सेक्टर में बड़े मौके बनने जा रहे हैं. इसमें स्टेशन वाई फाई और डाटा सेंटर स्पेस है. रेलटेल डेटा सेंटर में बड़ा काम करता है. यह रेलवे के अलावा भी दूसरे सेक्टर्स को सर्विस देता है. कंपनी का बिजनेस भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी है.
Railtel में क्या है टारगेट
मार्केट गुरु ने कहा कि इस शेयर को चुनने का एक सबसे बड़ा कारण प्रोजेक्ट 'कवच' है. इस प्रोजेक्ट से 5,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. सिंगनलिंग के लिए यह ऑर्डर अगले 4-5 साल में मिल सकते हैं. इसके अलावा अमृत भारत योजना में एयरपोर्ट जैसे 508 स्टेशन बनाने की तैयारी है. यह एक डेट फ्री कंपनी है. यहां पर हर गिरावट में स्टॉक में SIP करनी है. हर गिरावट पर 10 फीसदी खरीदना है. अभी इस स्टॉक के लिए 300 का लक्ष्य रखना है. आगे इसमें प्रोजेक्ट कवच में ऑर्डर मिलने के बाद टारगेट रिवाइज किया जाएगा.