Diwali Offer: जोमैटो पर बुलिश हैं Anil Singhvi, अगली दिवाली तक 62% मिल सकता है रिटर्न; नोट करें टारगेट्स
Diwali Picks: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) एक दमदार स्टॉक पिक लेकर आए हैं. मार्केट गुरु ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) पर बुलिश है. अगली दिवाली तक इस शेयर में अच्छा पैसा बन सकता है.
Diwali Picks: ग्लोबल मार्केट से दमदार संकेतों के बीच सोमवार (6 नवंबर) को घरेलू स्टॉक मार्केट में दमदार शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी-खासी बढ़त पर कारोबार शुरू हुआ. बाजार की मजबूती को बैंकिंग, ऑटो, IT समेत अन्य सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) एक दमदार स्टॉक पिक लेकर आए हैं. मार्केट गुरु ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) पर बुलिश हैं. अगली दिवाली तक इस शेयर में अच्छा पैसा बन सकता है.
Zomato में खरीदारी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आज के दिवाली ऑफर जोमैटो (Zomato ) में खरीदारी की सलाह दी है. मैनेजमेंट के टारगेट के मुताबिक कंपनी की परफॉर्मेंस रही हे. प्रॉफिटबिलिटी पर कंपनी का फोकस है. कंपनी में ग्रोथ के मजबूत अवसर हैं. लोगों का जोमैटो के जरिए ऑर्डर देने पर फोकस दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. फूड सेगमेंट एबिटा पॉजिटिव हो चुका है. इसके बाद ब्लिंकिंट भी जल्द ऑपरेशनली प्रॉफिट में आएगी. ब्लिंकिंट का एबिटा लॉस से 125 करोड़ के आसपास बचा है. अगर यह मार्च तक पॉजिटिव हो गया, तो बाजार को नया सरप्राइस मिलेगा.
मार्केट गुरु का कहना है, स्विगी के मुकाबले जोमैटो लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहे हैं. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी था. स्विगी का 70 फीसदी था. इस साल जोमैटो का 55 फीसदी मार्केट शेयर हो गया है. साल के अंत तक इसे 57 फीसदी करने का लक्ष्य है. जबकि स्विगी का घटकर 44 फीसदी आ गया है. हाल ही में जोमैटो ने कई तरह के चार्जेज लगाए हैं. जिससे मुनाफा आ सके.
Zomato: क्या रखना है टारगेट
जोमैटो में घरेलू फंड्स (DIIs) ने भी हिस्सेदारी 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी की है. कंपनी के पास 11700 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कैश है. एक समय यह स्टॉक निफ्टी में भी आ सकता है. अगले 1 साल के लिए इसके टारगेट 150/165/190 हैं. 3 नवंबर 2023 को शेयर 117 रुपये पर बंद हुआ था.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी जोमैटो के अच्छे टारगेट दिए हैं. CLSA ने टारगेट 120 से बढ़ाकर 168 किया है. आउटपरफॉर्म की राय दी है. Jefferies ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 130 से बढ़ाकर 165 किया है. Morgan Stanley शेयर पर 'ओवरवेट' है. टारगेट 125 से बढ़ाकर 140 किया है. JP Morgan ने 100 से बढ़ाकर 150 टारगेट किया है.