Diwali Offer: शेयर बाजार में गुरुवार (9 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन सपाट शुरुआत हुई. ग्‍लोबल बाजारों के स्‍टेबल सेंटीमेंट का असर घरेलू बाजारों पर दिखाई दिया. बेंचमार्क इंडेक्‍स में मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्‍छा मौका भी बन रहा है. दिवाली ऑफर (Diwali Offer) में जी‍ बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी तानला सॉल्‍यूशंस (Tanla Platforms) में खरीदारी की सलाह दी है. अगली दिवाली तक निवेशक इस शेयर में अच्‍छा रिटर्न बन सकते हैं. 

Tanla Platforms में क्‍यों करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज दिवाली ऑफर में तानला सॉल्‍यूशंस को चुना है. यह कंपनी क्‍लाउड कम्‍युनिकेशंस बिजनेस में है और मार्केट लीडर है. CPaaS प्रोडक्‍ट में इनका 35 फीसदी मार्केट शेयर है. एनएलडी (नेशनल लॉन्‍ग डिस्‍टेंस) कोल्‍फ में करीब 45 फीसदी मार्केट शेयर है. इनके क्‍लाइंट्स में सारे दिग्‍गज टेलीकॉम ऑपरेटर, बैंक्‍स व जैसेकि वोडाफोन, एयरटेल, फेसबुक, लिंक्‍डइन, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैक समेत कई कंपनियां हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, इस कंपनी के टॉप क्‍लास प्रमोटर हैं. उनको बिजनेस के जबरदस्‍त समझ है. टाटा, ओरेकल, विप्रो जैसी अलग-अलग कंपनियों से आकर इन्‍होंने यह कंपनी बनाई है. कंपनी ने हाल ही में वैल्‍यू फर्स्‍ट, गेमोगा समेत कई बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण किया है. कंपनी का इरादा ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरीके से ग्रोथ का है. यह कंपनी रीयल टाइम SMS फिशिंग सॉल्‍यूशंस में जल्‍द उतरेगी. 

Tanla Platforms: क्‍या हैं टारगेट

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, यह कर्ज मुक्‍त कंपनी है. यह कैश रीच कंपनी है. कंपनी के पास 545 करोड़ का नेट कैश है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्‍छा है. रेवेन्‍यू की 5 साल की ग्रोथ 33 फीसदी और PAT (नेट प्रॉफिट) ग्रोथ 93 फीसदी सीएजीआर रही है. आगे भी ग्रोथ बनी रहेगी. इस‍ लिहाज से खरीदारी की सलाह है. यह शेयर जनवरी 2022 में 2094 का लाइफ हाई भी बना चुका है. करीब डेढ़ से दो साल बाद भी यह 1000 रुपये के नीचे है. इसे अगले 1 साल के लिए तीन टारगेट 1250/1400/1500 के लिए खरीदना है.