इस शेयर को खरीदने का 'गोल्डन चांस', बुरी खबर के बावजूद अनिल सिंघवी ने क्यों कही ये बात?
Divi's Lab Share Price: जेनेरिक दवाओं के एक कोर्ट केस में कंपनी के खिलाफ फैसला आया है, जिसके बाद आज के कारोबार में शेयर 5 फीसदी गिर गया था. लेकिन क्या इस गिरावट को निवेशकों के लिए एंट्री पॉइंट के तौर पर देखा जाना चाहिए?
Divi's Lab Share Price: फार्मा कंपनी Divi's Laboratory को लेकर गुरुवार को एक खबर आई कि अमेरिकी कोर्ट से उसे एक झटका मिला है. जेनेरिक दवाओं के एक कोर्ट केस में कंपनी के खिलाफ फैसला आया है, जिसके बाद आज के कारोबार में शेयर 5 फीसदी गिर गया था. लेकिन क्या इस गिरावट को निवेशकों के लिए एंट्री पॉइंट के तौर पर देखा जाना चाहिए? आइए जानते हैं मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने क्या कहा.
Divi's Lab के शेयरों में गिरावट
शेयर बुधवार को 5% की गिरावट लेकर 5900 के इंट्राडे लो पर पहुंचा था और आज 6,096 के लेवल पर बंद हुआ है. कंपनी को Entresto जेनेरिक विवाद में अमेरिकी कोर्ट द्वारा नोवार्टिस (Novartis) की अपील को खारिज करने और MSN फार्मा को Entresto जेनेरिक दवा बनाने की अनुमति देने से झटका लगा है.
Divi's Lab का नोवार्टिस के साथ CDMO (Contract Development and Manufacturing Organization) करार है, जिसके तहत कंपनी इस दवा की सप्लाई करती है.
क्या है मामला?
Entresto एक महत्वपूर्ण दवा है, जो हार्ट फेलियर के इलाज में उपयोगी है. नोवार्टिस इस दवा के मालिक हैं और इसका पेटेंट उनके पास है. अमेरिकी अपील कोर्ट ने नोवार्टिस की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने MSN फार्मा को Entresto के जेनेरिक संस्करण बनाने से रोकने की मांग की थी. यह फैसला MSN फार्मा के पक्ष में गया है, जिससे Divi's Lab के नोवार्टिस के साथ CDMO कॉन्ट्रैक्ट पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है.
Divi's Lab पर असर
CDMO का योगदान: FY24 में Divi's Lab के CDMO सेगमेंट में Entresto का योगदान 19% था. कंपनी के EBITDA में इस दवा का योगदान 12% था. नोवार्टिस के लिए Entresto का उत्पादन Divi's के लिए महत्वपूर्ण रहा है. हालांकि Divi's Laboratories ने पेटेंट से जुड़े कानूनी मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. कंपनी का कहना है कि इस फैसले का उनके वित्तीय प्रदर्शन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
क्या Divi's Lab के शेयर खरीदने का मौका?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयरों में चाहे बुरी खबर के चलते ही गिरावट आए, लेकिन ये हमेशा बाउंसबैक करती हैं. अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयरों में ऐसे गिरावट को एंट्री पॉइंट के तौर पर देखा जाना चाहिए. जो निवेशक इसमें पैसा लगाना चाहें, लगा सकते हैं.
Divi's Lab ने अपने फंडामेंटल्स को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है. हालांकि, Entresto से जुड़ी इस स्थिति के चलतेCDMO सेगमेंट की आय पर नजर रहेी. लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी की नई रणनीतियों और डिवर्सिफिकेशन योजनाओं पर नजर रखनी चाहिए.