Dividend Stocks: वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने पांचवी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 2050 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह प्रति शेयर 20.50 रुपए बैठता है. कंपनी डिविडेंड के रूप में 7,621 करोड़ जारी करेगी. वेदांता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 30 के मुताबिक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार (28 मार्च 2023) को आयोजित अपनी बैठक में 2050% का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है.

7 अप्रैल रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने डिडिवेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल, 2023 तय की है. यानी 7 अप्रैल तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन निवेशकों के नाम शेयरधारक के रुप में दर्ज होंगे उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा.  अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून के तहत निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- किसानों को ₹15 लाख देगी सरकार, इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत, जानिए कौन उठा सकता है फायदा

अब तक मिला इतना डिविडेंड

चालू वित्त वर्ष में, वेदांत ने पहले ही क्रमशः 12.50 रुपये, 17,50 रुपये, 19.50 रुपये और 31.50 रुपये के चार इक्विटी डिविडेंड घोषित किए हैं. अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 81 रुपये प्रति शेयर के कुल इक्विटी डिविडेंड का भुगतान किया है, जिसका डिविडेंड यील्ड 30% है.

ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस

Vedanta Share Price History

वेदांता के शेयरों ने सालाना आधार पर निवेशकों को लगभग 14% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस दौरान निफ्टी50 इंडेक्स में 6.6% की गिरावट आई है. जिन निवेशकों के नाम रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल को कारोबारी घंटों के अंत तक कंपनी के रजिस्ट्रार में दिखाई देते हैं, वे पांचवें अंतरिम डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें