Stocks to Buy: शेयर बाजार में स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्‍स ने इस साल अच्‍छा मूवमेंट दिखाया है. इनमें कई शेयर दमदार रिटर्न दे चुके हैं और आगे भी तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. इनमें एक स्‍टॉक माइक्रोफाइनेंस सेक्‍टर का कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes) है.  यह शेयर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली की रडार पर है. ब्रोकरेज स्‍टॉक पर बुलिश है. रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने माइक्रोफाइनेंस स्‍टॉक कैन फिन होम्‍स की लॉन्‍ग टर्म रेटिंग अपग्रेड कर 'AAA' की है. हाल ही में कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

Can Fin Homes: ₹1,000 टच करेगा ये शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने कैन फिन होम्‍स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये रखा है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 765 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 2023 में अब तक शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. 5 साल की परफॉर्मेंस डीटेल देखें तो शेयर ने 150 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है. 

Can Fin Homes: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, इकरा ने कंपनी की लॉन्‍ग टर्म रेटिंग अपग्रेड कर AAA की है. यह डेवलपमेंट कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी के लिए पॉजिटिव है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इससे कंपनी के लिए कर्ज की लागत  कम हो सकती है. इससे कंपनी लोवर-यील्‍ड वाले सेगमेंट्स को भी टारगेट कर सकती है. इससे लोन ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍युएशन आकर्षक है. 

Can Fin Homes: प्रति शेयर 100% डिविडेंड

कैन फिन होम्‍स (Can Fin Homes) ने हाल ही में वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 19 जनवरी 2024 या उसे पहले किया जाएगा. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर 2023 है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)