Dividend Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन चल रहा है. इस दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां वित्त वर्ष 22-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर रही है. तिमाही नतीजे के दौरान शेयर बाजार कई तरह की ओर भी अनाउंमेंट भी करती हैं. इसमें बायबैक, शेयर डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट इवेन्ट्स हो सकते हैं. कंपनियां अपने निवेशकों के लिए समय-समय पर डिविडेंड जारी करती हैं और उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयर के मुताबिक अतिरिक्त पैसा दिया जाता है. इसी सिलसिले में शेयर बाजार में लिस्टेड 3 कंपनियां अपने निवेशकों को खुश करने वाली हैं. 3 कंपनियां अंतरिम डिविडेंड जारी करने वाली हैं. BSE पर एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी मिली है. 

ये 3 कंपनियां जारी करने वाली हैं अंतरिम डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टेड 3 कंपनियां अंतरिम डिविडेंड जारी करने वाली हैं और इसमें HCL Technologies, Anand rathi wealth ltd और Angel one ltd शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन कंपनियों ने अपने अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट क्या तय की हुई है. 

HCL Technologies

  • अंतरिम डिविडेंड - 10 रुपए
  • एक्स डेट - 19 अक्टूबर
  • रिकॉर्ड डेट - 20 अक्टूबर

Anand rathi wealth ltd

  • अंतरिम डिविडेंड - 5 रुपए
  • एक्स डेट - 20 अक्टूबर
  • रिकॉर्ड डेट - 21 अक्टूबर

Angel one ltd

  • अंतरिम डिविडेंड - 9 रुपए
  • एक्स डेट - 20 अक्टूबर
  • रिकॉर्ड डेट - 21 अक्टूबर

क्या होता है अंतरिम डिविडेंड?

अंतरिम डिविडेंड, वो भुगतान होता है जो कंपनी एनुअल जनरल मीटिंग को आयोजित करने से पहले बनाती है. AGM से पहले और अंतिम वित्तीय विवरण जारी करने से पहले भुगतान किए गए लाभांश यानी डिविडेंड को अंतरिम डिविडेंड कहा जाता है. ये एक तरह से हाफ ईयरली डिविडेंड होता है.