Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank की तरफ से BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 22 अप्रैल 2023 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए डिविडेंड (ICICI Bank Dividend details) का फैसला लिया जा सकता है. अगर डिविडेंड देने का फैसला किया जाता है तो यह चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा डिविडेंड होगा. डिविडेंड के अलावा बोर्ड की बैठक में जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड रिजल्ट पर भी विचार और फैसला किया जाएगा. 8 मई को बैंक रिजल्ट जारी करेगा. आज इसका शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 852.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

पहला डिविडेंड 250 फीसदी का था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank डिविडेंड देने वाली कंपनियों में नहीं है. इसकी डिविडेंड यील्ड महज 0.59 फीसदी है. इसका मतलब, अगर कोई  निवेशक इस शेयर में 100 रुपए का निवेश करता है तो एक साल में उसे डिविडेंड के रूप में केवल 59 पैसे मिलेंगे. इस वित्त वर्ष में बैंक ने अगस्त 2022 में 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 250 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था. मई 2001 में लिस्टिंग के बाद से बैंक ने अब तक कुल 22 डिविडेंड दिया है.

हर 3-4 साल में पैसा डबल करता है ICICI Bank का शेयर

ICICI Bank एक ऐसा शेयर है जिसके प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे कि यह हर 3-4 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर देता है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. तीन साल के प्रदर्शन पर गौर करें यो इस बैंक के शेयरों में करीब 3 गुना का उछाल आया है. 24 मार्च 2020 को ICICI Bank का शेयर 296.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. आज यह 852.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह तीन साल में इस स्टॉक में 187.48 फीसदी का उछाल आया. निवेशकों का पैसा करीब तीन गुना हो गया है.

ब्रोकरेज ने 40% तक अपसाइड का टारगेट दिया है

ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर अभी भी काफी बुलिश हैं. मार्च के महीने में मार्गन स्टैनली ने ICICI Bank के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1250 रुपए का दिया है. यह करीब 40 फीसदी अपसाइड है. मैक्वॉयरी ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1050 रुपए से बढ़ाकर 1145 रुपए का दिया है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए 1100 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है.  मोतीलाल ओसवाल ने 910 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें