Dividend Stocks: चौथी तिमाही में कमजोर रिजल्ट के बाद एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया के शेयरों में करीब 4 फीसदी कि गिरावट है और यह 510 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीद का सही मौका है. इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है, लेकिन इसे 620 रुपए के स्तर तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. डाबर इंडिया ने रिजल्ट के साथ में 270 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है.

ब्रोकरेज की क्या राय है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कॉल की बात करें तो CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 600 रुपए से बढ़ाकर 620 रुपए कर दिया है. गोल्डमैन सैश ने BUY की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दिया है. मोर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 660 रुपए से घटाकर 606 रुपए कर दिया है. शेयरखान ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर 605 रुपए कर दिया है. जेपी मोर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 590 रुपए से घटाकर 570 रुपए कर दिया है.

270 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, डाबर इंडिया ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 270 फीसदी यानी 2.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. FY2023 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 2.7 रुपए का जारी किया गया था. उसके बाद नवंबर में 2.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया था.

Q4 रिजल्ट कैसा रहा

Q4 रिजल्ट की बात करें तो डाबर इंडिया का प्रदर्शन कमजोर रहा. सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 6.4 फीसदी रहा और यह आंकड़ा 2677.8 करोड़ रुपए का है. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 271 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 15.3 फीसदी रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी नेट प्रॉफिट में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें