Dividend Stocks: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्‍टर की कंपनी एंजल वन (Angel One Ltd) ने अपने निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2023 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड ने बुधवार (22 मार्च) को मीटिंग में शेयरधारकों को 96 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का फैसला किया. एंजल वन स्‍टॉक ब्रोकिंग और इससे जुड़ी सर्विसेज उपलब्‍ध कराती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. 

Angel One: 96 फीसदी डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंजल वन (Angel One Ltd) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 9.60 रुपये रुपये प्रति इक्विटी शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 96 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की इनकम होगी. एंजल वन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्‍स डेट, रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2023 है. वहीं, निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 10 अप्रैल 2023 या इससे इससे पहले कर दिया जाएगा.

Angel One: 50% डिस्‍काउंट पर शेयर

एंजल वन का रिटर्न निवेशकों के लिए बीते एक साल में निगेटिव रहा है. एक साल में शेयर 29 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 50 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. BSE पर 29 अप्रैल 2022 को शेयर ने 2,022 रुपये पर साल का हाई बनाया था. जबकि, 21 मार्च 2023 को शेयर 1090.65 पर बंद हुआ था. हालांकि, बीते एक महीने से शेयर में रिकवरी देखी जा रही है. बीते पांच दिन में शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 22 मार्च 2023 को एंजल वन का बीएसई पर मार्केट कैप 9,489 करोड़ रुपये रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें