Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट्स में करेक्शन जारी रहा है. लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में कमजोरी आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट्स में करेक्शन जारी रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार लंबे वक्त तक बेअसर नहीं रहेंगे. यूरोप और यूके पर मंदी का ज्यादा असर होगा. बाजार में कमजोरी के बीच अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्‍युएशन वाले शेयर में की तलाश में हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) लेकर आया है. यहां हर रोज दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाएंगे, जिसमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

निवेश की एक शानदार DII PICK

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने DII PICK में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd) को चुना है. उनका कहना है कि यह भारत सरकार की कंपनी है. इसमें कई सारे बड़े निवेशक हैं.

क्यों खरीदें शेयर?

उन्होंने कहा, कंपनी की वैल्युएशन अंडरवैल्यू है. बेहद सस्ते वैल्युएशंस है. इसका प्रॉफिट 3647 करोड़ रुपये है जो कंपनी के मार्केट कैप से ज्यादा है.  उनका कहना है कि ऐसे बहुत कम कंपनी है जिसका प्रॉफिट मार्केट से ज्यादा होता है.

 

कितना मिल सकता है रिटर्न?

विजय चोपड़ा ने चेन्नई पेट्रो में 12 महीने के लिए 350 रुपये का टारगेट दिया है. 10 अक्टूबर को शेयर 242.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव स्टॉक में आगे 44 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.