Defence Stocks to BUY: डिफेंस स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. सरकार की तरफ से हजारों करोड़ के ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं, जिनके कारण इन कंपनियों के ऑर्डर बुक और प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहे हैं. इस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी जेन टेक्नोलॉजी पर निवेशक लट्टू हैं. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 768 रुपए पर है.

एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार करती है कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को अगले 6-9 महीने के लिहाज से मजूबत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. यह कंपनी मिलिट्री के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर सर्विस देती है. इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैयार करती है.

कब खरीदें और टारगेट क्या है?

ब्रोकरेज ने 710-730 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 765 रुपए पर है. ऐसे में करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. इस हफ्ते यह शेयर करीब 6 फीसदी उछला है. अगर शेयर में और गिरावट आती है तो 639-653 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह है. बेस केस का पहला टारगेट 795 रुपए का है. बुल केस का टारगेट 854 रुपए का है. 

जून में भी ब्रोकरेज ने दी थी BUY की सलाह

ब्रोकरेज ने जून के पहले हफ्ते में भी इस स्टॉक को 6-9 महीने के लिए चुना था. उस समय इसका भाव 400 रुपए के करीब था. 441 रुपए का पहला टारगेट और 475 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया था. ये टारगेट काफी पीछे रह गया है.

इस साल अब तक 300% से ज्यादा रिटर्न

इस स्टॉक ने 17 अगस्त 2023 को 912 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. डेढ महीने में यह वहां से 15-16 फीसदी करेक्ट हो चुका है. ऐसे निवेशक सही लेवल तक करेक्शन का इंतजार करें. तीन महीने में यह शेयर 85 फीसदी, इस साल अब तक 315 फीसदी, एक साल में 300 फीसदी और तीन साल में 825 फीसदी उछल चुका है.

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त

कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. 26 सितंबर के आधार पर कंपनी के पास कुल 1467 करोड़ रुपए का ऑर्डर है. इस फिस्कल में कंपनी को 200-300 करोड़ के और नए ऑर्डर की उम्मीद है. मार्च 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक केवल 473 करोड़ रुपए का था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें