बजट बाद ये डिफेंस स्टॉक बनेंगे रॉकेट! ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, मिल सकता है 34% तक का शानदार रिटर्न
Defence stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने डिफेंस बजट में प्रस्तावित कैपिटल आउटले को देखते हुए डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में टारगेट प्राइस रिवाइज करते हुए निवेश स्ट्रैटजी जारी की है.
Defence stocks to Buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिफेंस सेक्टर के लिए 5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. डिफेंस कैपिटल बजट सालाना आधार पर मामूली रूप 6.8 फीसदी बढ़ा है. जबकि R&D बजट पर सरकार का फोकस बढ़ा है. सालाना आधार पर R&D बजट में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डिफेंस सेक्टर के लिए आरएंडी बजट बढ़कर 12900 करोड़ रुपये हो गया. यह अब तक सबसे ज्यादा है. ISRO और स्पेस रिसर्च पर कैपेक्स और बजट में कटौती की गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो FY24 स्पेस बजट और रिसर्च कैपेक्स FY20 के लेवल पर है.
ICICI डायरेक्ट का कहना है, मिसाइल, रडार और EW जैसे इक्विपमेंट बनाने कंपनियों को इस बजट से फायदा हो सकता है, क्योंकि इस कैटेगरी में खर्च बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, नेवल फ्लीट के लिए स्पेडिंग कम होने से शिप बनाने वाली कंपनियों पर प्रतिकूल असर हो सकता है. ब्रोकरेज ने डिफेंस बजट में प्रस्तावित कैपिटल आउटले को देखते हुए डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में टारगेट प्राइस रिवाइज करते हुए निवेश स्ट्रैटजी जारी की है.
किन शेयरों में बनेगा पैसा
Bharat Electronics
रेटिंग: खरीदारी
टारगेट: ₹125
CMP: ₹93
अपसाइड: 34%
Hindustan Aeronautics
रेटिंग: खरीदारी
टारगेट: ₹2,850
CMP: ₹2,361
अपसाइड: 21%
Bharat Dynamics
रेटिंग: ADD
टारगेट: ₹960
CMP: ₹924
अपसाइड: 6%
Solar Industries
रेटिंग: खरीदारी
टारगेट: ₹4760
CMP: ₹3,939
अपसाइड: 21%
Mishra Dhatu Nigam
रेटिंग: खरीदारी
टारगेट: ₹215
CMP: ₹201
अपसाइड: 7%
(CMP: 2 फरवरी 2023)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)