Defence PSU Stocks to BUY: पिछले दिनों डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने करीब 22000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी थी, जिसके बाद डिफेंस स्टॉक्स फिर से एक्शन में आ गए हैं. पिछले कुछ महीनों में डिफेंस स्टॉक्स की जबरदस्त पिटाई भी हुई, जिसके बाद सलेक्टेड काउंटर्स में फिर से एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस ने पोजिशनल ट्रडर्स के लिए Bharat Dynamics और Hindustan Aeronautics में खरीद की सलाह दी है. टेक्निकल चार्ट पर ये स्टॉक्स कंसोलिडेशन ब्रेक करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में पोजिशन बनाकर कमाई का मौका मिल रहा है.

Bharat Dynamics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस डायरेक्ट ने Bharat Dynamics के शेयर में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1227 रुपए की रेंज में है. 1216-1228 रुपए की रेंज में स्टॉक को खरीदें. तेजी की स्थिति में 1357 रुपए का टारगेट चेस करना है और गिरावट आने पर 1185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1795 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है और लो 684 रुपए का है. लिस्टिंग के बाद पिछले 7 सालों में 4 साल इस स्टॉक ने दिसंबर महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 20% का रहा है.

Hindustan Aeronautics Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए Hindustan Aeronautics में खरीद की सलाह दी है. 4635-4665 रुपए की रेंज में शेयर खरीदना है. फिलहाल यह शेयर 4685 रुपए की रेंज में है. पोजिशनल टारगेट 4850-5000 रुपए का दिया गया है जबकि 4500 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 5675 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है और लो 2585 रुपए का है. लिस्टिंग के बाद पिछले 7 सालों में 4 साल इस स्टॉक ने दिसंबर महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 7% का रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)