Defence PSU Stocks to BUY: रिजल्ट का सीजन चल रहा है और इस समय बाजार में वोलाटिलिटी हाई है. ऐसे माहौल में निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. अगर अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स किसी कारणवश निचले स्तरों पर मिल रहे हैं तो वहां अच्छा मौका बन रहा है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की डीटेल जानते हैं.

Mazagon Dock Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर से Mazagon Dock को चुना है जो शिपबिल्डिंग की दिग्गज कंपनी है. यह शेयर 2440 रुपए के स्तर पर है. 2300 के रेंज में इस स्टॉक ने अच्छा बेस बनाया है और नई तेजी के लिए तैयार है. लॉन्ग टर्म में 2800-3000 रुपए के स्तर देखे जा सकते हैं. यह स्पेस काफी अच्छा है और कंपनी का ऑर्डर बुक 37500 करोड़ रुपए के करीब है. सेल्स का ग्रोथ अगले 3-5 सालों में 20% रहने की उम्मीद है. मार्जिन लगातार बेहतर हो रहा है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक केवल 7 फीसदी, छह महीने मे 23 फीसदी, एक साल में 200 फीसदी और दो साल में करीब 800 फीसदी बंपर रिटर्न दिया है.

VA Tech Wabag Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने वाटर सप्लाई     मैनेजमेंट सर्विस देने वाली कंपनी VA Tech Wabag को चुना है. यह शेयर 997 रुपए के स्तर पर है. इंडियन ग्रोथ के साथ यह कंपनी ग्रोथ करेगी. 12500 करोड़ रुपए के करीब ऑर्डर बुक है. सेल्स करीब 3000 करोड़ रुपए का है. ऐसे में रेवेन्यू विजिबिलिटी अगले 3-4 सालों का है. मार्जिन रेशियो लगातार मजबूत हो रहे हैं. 950 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 1200 रुपए का टारगेट दिया गया है.

Schaeffler India Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर Schaeffler India को चुना है. यह शेयर 4217 रुपए के स्तर पर है और गुरुवार को करीब 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. रिटर्न रेशियो भी काफी अट्रैक्टिव है. 3900 रुपए के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है और 4400 रुपए का टारगेट दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)