3 महीने के लिए खरीदें ये Defence PSU Stock, हेल्दी करेक्शन के बाद फिर कमाई का मौका; जानें टारगेट
Defence PSU Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त वोलाटिलिटी है. हाल-फिलहाल में कई सारे स्टॉक्स में हेल्दी करेक्शन आया है, जिसके बाद फिर से खरीदारी का मौका बन रहा है. खासकर पिछले कुछ समय में सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में करेक्शन ज्यादा रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने 3 महीने के लिहाज से सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चुना है. यह शेयर इस हफ्ते 197.50 रुपए (Bharat Electronics Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Bharat Electronics Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने ग्लैडिएटर पिक के तौर पर Bharat Electronics को चुना है. इसमें 3 महीने के लिए निवेश की सलाह है. इस स्टॉक में 188-193 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 218 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. Bharat Electronics का शेयर 197 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए 52 वीक का हाई 217 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 52 वीक का लो 90 रुपए है. 7 मार्च को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. करेक्शन के दौर में 15 मार्च को यह 180 रुपए के स्तर तक फिसला था. पिछले 3 करोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है.
Bharat Electronics Share Price History
Bharat Electronics के शेयर ने इस साल 13 फरवरी को 172 रुपए का लो बनाया था. 2023 का लो 87 रुपए का है जो इसने 30 जनवरी को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 4.5 फीसदी की तेजी रही. दो हफ्ते में 8.5 फीसदी की गिरावट रही. एक महीने का रिटर्न फ्लैट है. इस साल अब तक करीब 7 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी, एक साल में112 फीसदी और दो साल में 182 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)