Defence PSU Stocks: कमजोर बाजार में भी सरकारी डिफेंस शेयरों (Defence PSU Stocks) में कारोबारी सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिली.  दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा Defence Acquisition Council (DAC) की ओर से 1.45 लाख करोड़ रुपये के 10 कैपिटल अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए Acceptance of Necessity (AoN) की मंजूरी से डिफेंस शेयरों को बूस्‍ट मिला.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेंटीमेंट्स के दम पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने सरकारी डिफेंस शेयरों पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि DAC के अप्रूवल से डिफेंस सेक्‍टर में स्‍वदेशीकरण को बूस्‍ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने  5 दमदार डिफेंस शेयरों हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्‍स लिमिटेड (BDL), मझगांव डाकयार्ड (Mazagon) और गार्डर रीच शिपबिल्‍डर्स (GRSE) पर BUY की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में बीते एक साल में 150 फीसदी तक दमदार रिटर्न मिल चुका है. 

Defence PSU Stocks: क्‍या कहती है रिपोर्ट 

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है क‍ि भारतीय सैन्‍य बलों की ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने के लिए DAC ने 1.45 लाख करोड़ के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी है. सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में कैपिटल प्रोक्‍यूरमेंट की अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को एक्‍सेप्‍टेंस ऑफ नेसेसिटी (AoN) दी की, जो DAP-2020 के मुताबिक घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देती है. 

घरेलू खरीद की कुल हिस्सेदारी में वित्त वर्ष 2019 में 54 फीसदी से वित्त वर्ष 2024 में 75 फीसदी तक जबरदस्‍त सुधार देखा गया है और आगे भी इसमें सुधार होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि जितने प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, उनमें से 99 फीसदी से ज्‍यादा को आपूर्ति घरेलू इंडस्‍ट्री से खरीदें (भारतीय) और खरीदें (स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) कैटेगरी के अंतर्गत पूरा किया जाना है. ऐसे में यह यह HAL, BEL, Mazagon, GRSE जैसी अन्य भारतीय डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरर के लिए एक जबरदस्त अवसर है. 

Defence PSU Stocks: क्‍या हैं नए टारगेट 

HAL

HAL पर एंटिक ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6,145 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2024 को शेयर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 4,862 पर बंद हुआ . इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 27 फीसदी उछल सकता है. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 4958 का डे हाई बनाया, जोक‍ि मंगलवार के क्‍लोजिंग भाव (4832) से 2.5 फीसदी ज्‍यादा है. बीते 1 साल में यह शेयर 145 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्‍टॉक का रिटर्न 72 फीसदी है. 

BEL

BEL पर एंटिक ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 381 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2024 को शेयर 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 299 पर बंद हुआ . इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 27 फीसदी उछल सकता है. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 301.90 का डे हाई बनाया, जोक‍ि मंगलवार के क्‍लोजिंग भाव (297) से 1.6 फीसदी ज्‍यादा है. बीते 1 साल में यह शेयर 112 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्‍टॉक का रिटर्न 60 फीसदी है. 

BDL

BDL पर एंटिक ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,579 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2024 को शेयर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 1,327 पर बंद हुआ . इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 19 फीसदी उछल सकता है. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने  1,366 का डे हाई बनाया, जोक‍ि मंगलवार के क्‍लोजिंग भाव (1320) से 3.5 फीसदी ज्‍यादा है. बीते 1 साल में यह शेयर 125 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्‍टॉक का रिटर्न 53 फीसदी है. 

Mazagon Dock 

Mazagon Dock पर एंटिक ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5,486 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2024 को शेयर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ 4,786 पर बंद हुआ . इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 15 फीसदी उछल सकता है. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 4821 का डे हाई बनाया, जोक‍ि मंगलवार के क्‍लोजिंग भाव (4454) से 8.2 फीसदी ज्‍यादा है. बीते 1 साल में यह शेयर 150 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्‍टॉक का रिटर्न 110 फीसदी है. 

GRSE

GRSE पर एंटिक ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,092 रुपये रखा है. 4 सितंबर 2024 को शेयर 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 1,962 पर बंद हुआ . इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 6 फीसदी उछल सकता है. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 1,995 का डे हाई बनाया, जोक‍ि मंगलवार के क्‍लोजिंग भाव (1913) से 4.2 फीसदी ज्‍यादा है. बीते 1 साल में यह शेयर 140 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में स्‍टॉक का रिटर्न 125 फीसदी है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)