Defence PSU Stocks to Buy: केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' इनीशिएटिव्‍स से डिफेंस सेक्‍टर को जबरदस्‍त बूस्‍ट मिला है. डिफेंस सेक्‍टर की सरकारी कंपनियों की ऑर्डरबुक जबरदस्‍त है. डिफेंस कंपनियों के लिए FY24 मजबूत रहा और FY25 का आउटलुक भी जबरदस्‍त नजर आ रहा है. मजबूत ऑर्डर और एग्‍जीक्‍यूशन के दम पर डिफेंस कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न मिला है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने PSU Defence सेक्‍टर पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज 4 दिग्‍गज डिफेंस शेयरों पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. इन Defence PSU Stocks में निवेशकों को बीते एक साल में 160 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग का कहना है, डिफेंस कंपनियों की 4QFY24 और FY24 में परफॉर्मेंस दमदार रही. 4QFY24 तिमाही के लिए HAL, BEL, BDL, GRSE ने 19% की रेवेन्‍यू ग्रोथ हासिल की. साल के दौरान कंपनियों को कई बड़े साइज के ऑर्डर मिले. वित्‍त वर्ष 2025 में इन कंपनियों की ऑर्डर बुक दमदार रह सकती है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (BEL) को 35,000 करोड़ रुपये (+72% YoY) का ऑर्डर मिला. हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) को 42100 करोड़ रुपये के ऑर्डर  (+62% YoY) मिले. इससे वित्‍त वर्ष 2025 के लिए भी दमदार ऑर्डर मिलने का स्‍टेज तैयार हुआ है. चौथी तिमाही (4QFY24) में इन सभी डिफेंस कंपनियों की मार्जिन परफॉर्मेंस पर नजर रहेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि पूरे डिफेंस सेक्‍टर पर पॉजिटिव रुख है और उम्‍मीद है कि FY25 में इनका बिजनेस मोमेंटम और परफॉर्मेंस मजबूत बनी रह सकती है. सरकार का भी लगातार 'मेक इन इंडिया' पर फोकस बना हुआ है. 

पोर्टफोलियो में रख लें ये 4 डिफेंस PSU स्‍टॉक

Hindustan Aeronautics

एंटिक ने HAL पर BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,618 रखा है. मंगलवार को शेयर में कारोबारी सेशन में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 160 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. 

Bharat Electronics

एंटिक ने BEL पर BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 234 रखा है. मंगलवार को शेयर में कारोबारी सेशन में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 125 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. 

Bharat Dynamics

एंटिक ने BDL पर BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,038 रखा है. मंगलवार को शेयर में कारोबारी सेशन में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 75 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. 

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

एंटिक ने GRSE पर BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 962 रखा है. मंगलवार को शेयर में कारोबारी सेशन में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 80 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)