दमदार ऑर्डर के दम पर ये Defence PSU Stocks कराएंगे तगड़ी कमाई, तुरंत खरीद लें; 1 साल में 130% तक मिला रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: दमदार ऑर्डरबुक और आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने HAL, BDL और BEL में खरीदारी की सलाह दी है.
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की कंपनिया दमदार ऑर्डर के दम पर रॉकेट बनने को तैयार हैं. बीते एक साल में डिफेंस सेक्टर के PSU Stocks ने जबरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया है. सरकार का आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर फोकस है. इसके चलते डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. हाल ही में डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (DAC) ने 84,600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस अवसर का फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) जैसी डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियों को होगा. दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने HAL, BDL और BEL में खरीदारी की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि DAC ने भारतीय सशस्त बलों की ऑपरेशन क्षमता बढ़ाने के लिए 84,600 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अलग-अलग कैटेगरी में खरीद के अंतर्गत अब तक वित्त वर्ष 2024 के लिए 3.61 लाख करोड़ के प्रस्तावों की आवश्यकता की मंजूरी मिल चुकी है. जोकि DAP2020 के मुताबिक घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रमोट करता है. घरेलू खरीद में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2019 में घरेलू खरीद की हिस्सेदारी 54 फीसदी थी, जोकि वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 75 फीसदी हो गई. उम्मीद है कि ऑर्डर के दम पर घरेलू खरीद की हिस्सेदारी 90 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी. इसका फायदा सरकारी डिफेंस कंपनियों को होगा.
HAL: क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने HAL पर खरीदारी की सलाह दी है. HAL के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3618 रुपये दिया है. 19 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 3028 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह डिफेंस स्टॉक निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
BDL: क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने BDL पर खरीदारी की सलाह दी है. BDL के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,038 रुपये दिया है. 19 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1759 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह डिफेंस स्टॉक निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
BEL: क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने BEL पर खरीदारी की सलाह दी है. BEL के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 221 रुपये दिया है. 19 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 189 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह डिफेंस स्टॉक निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)