Defence PSU Stock में होगी शानदार कमाई, नतीजों के बाद BUY की सलाह; 1 साल में 80% मिला रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि उम्मीद से कमजोर तिमाही रही. हालांकि कंपनी ने FY24 के लिए 3000-3200 करोड़ का रेवेन्यू गाइडेंस बनाए रखा है. आज (25 जनवरी) को भारत डायनामिक्स में सपाट कारोबार शुरू हुई.
Defence PSU stocks to buy
Defence PSU stocks to buy
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एंटिक ब्रोकिंग ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. भारत डायनामिक्स ने बुधवार को नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी नेट प्रॉफिट 61 फीसदी के उछलकर 135 करोड़ रुपये हो गया. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि उम्मीद से कमजोर तिमाही रही. हालांकि कंपनी ने FY24 के लिए 3000-3200 करोड़ का रेवेन्यू गाइडेंस बनाए रखा है. आज (25 जनवरी) को भारत डायनामिक्स में सपाट कारोबार शुरू हुई.
Bharat Dynamics: ₹2,038 अगला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एंटिक (Antique) ने भारत डायनामिक्स में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 2,038 रुपये रखा है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1702 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर (Bharat Dynamics Share Price History) 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी रहा है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो शेयर बीते 5 साल में 500 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 1838 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Bharat Dynamics: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Bharat Dynamics' (BDL) 3QFY24 नतीजे हमारे अनुमान से कमजोर रहे. कुछ इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स को लेकर सप्लाई चेन में दिक्कतें हैं, जो बीते 5 तिमाही से बनी हुई हैं. हालांकि कंपनी मैनेजमेाट ने विदेशी कम्पोनेंट सप्लायर्स से से चर्चा के बाद वित्त वर्ष 2024 के लिए करीब 3000-3200 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करने का भरोसा जताया है. इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 20-30 फीसदी रह सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज का मानना है कि BDL रेवेन्यू गाइडेंस हासिल कर लेगा. कंपनी के पास 20200 करोड़ रुपये का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. कंपनी डीआरडीओ की प्रोडक्शन पार्टनर है. ऐसे में आगे भी ऑर्डर बुक दमदार बनी रह सकती है. ऑर्डर बुक में 13 फीसदी हिस्सेारी एक्सपोर्ट की है. कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्युरिटी की ओर से नौ देशों में आकाश मिसाइल के एक्सपोर्ट ऑर्डर की मंजूरी से एक्सपोर्ट को बूस्ट मिल सकता है. इसलिए बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार है. टारगेट प्राइस 2,038 (32x FY26E EPS) है.
Bharat Dynamics: कैसे रहे Q3 नतीजे
Defence PSU भारत डायनामिक्स का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 61 फीसदी उछलकर 135 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 602 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 32 फीसदी उछाल के साथ 119 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 19.5 फीसदी से बढ़कर 19.8 फीसदी रहा. डाइल्यूटेड आधार पर EPS यानी अर्निंग्स पर शेयर 7.37 रुपये रहा जो सितंबर तिमाही में 8.03 रुपये और दिसंबर 2022 तिमाही में 4.57 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:06 PM IST