क्या ₹2000 वाला Defence PSU Stock टूटकर ₹515 पर आने वाला है?
Defence PSU Stocks: वारशिप बनाने वाली 140 साल पुरानी दिग्गज कंपनी गार्डन रिस शिपबिल्डर्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है. ब्रोकरेज को वैल्युएशन की चिंता सता रही है और 75-80% तक गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं.
Defence PSU Stocks: पिछले कुछ सालों में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. ओवरऑल डिफेंस थीम हिट है और इस सेक्टर के सभी स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. खासकर सरकारी डिफेंस स्टॉक्स को लेकर निवेशकों में क्रेज ज्यादा दिखा. इस बुल रन के कारण कई स्टॉक्स के वैल्युएशन काफी महंगे हो गए हैं और अब यहां निवेशकों को सतर्क होने की सलाह है. एक रिपोर्ट 140 साल पुरानी वारशिप बनाने वाली कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स को लेकर आई है. इसमें शेयर में 70-80% तक गिरावट का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल यह शेयर 2000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
140 साल पुरानी कंपनी है Garden Reach Shipbuilders
Garden Reach Shipbuilders डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो 140 सालों से ऑपरेशनल है. यह इंडियन नेवी के लिए वारशिप बनाती है. 1960 में सरकार ने इसे कंपनी को अपने कंट्रोल में लिया था. यह देश की पहली कंपनी है जिसने इंडियन नेवी के लिए पहला वारशिप बनाया था. 1961 में इसका निर्माण किया गया था जिसका नाम INS Ajay था. भारत की तरफ से पहला वारशिप जो मॉरिशस को एक्सपोर्ट किया गया था उसका नाम “CGS Barracuda” था और इसका निर्माण भी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ने किया था.
Garden Reach Shipbuilders Q1 Results
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. रेवेन्यू 34% के सालाना ग्रोथ के साथ 1010 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% ग्रोथ के साथ 117 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 13% ग्रोथ के साथ 102 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 13% ग्रोथ के साथ 87 करोड़ रुपए रहा. 30 जून के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 25230 करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी का मार्केट कैप 22285 करोड़ रुपए है.
कंपनी का ऑर्डर बुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी दमदार
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. Q1 में 1600 करोड़ रुपए का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया जिसमें 700 करोड़ के करीब निर्यात भी है. आने वाले समय में 8500-9000 करोड़ रुपए का ऑर्डर पाइपलाइन में है जिसके लिए RFP यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डाला जाएगा. मैनेजमेंट ने FY25-26 के लिए 25-30% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. प्रॉफिट मार्जिन 7.5-8% रखने का अनुमान है.
Garden Reach Shipbuilders Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने गार्डन रिच शिपबिल्डर्स के लिए SELL की रेटिंग को मेंटेन रखा है और 515 रुपए का टारगेट दिया है. एक अन्य ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने भी इस स्टॉक में SELL की रेटिंग दी है और उसका टारगेट 1370 रुपए का है. इसका मानना है कि मार्जिन पिक-आउट करने वाला है और शेयर में काफी ज्यादा तेजी आ चुकी है. बता दें कि इलारा कैपिटल ने नवंबर 2023 में पहली बार इस स्टॉक में SELL की रेटिंग दी थी. उस समय शेयर का भाव 800 रुपए के करीब था और इसका टारगेट 695 रुपए दिया गया था. उसके बाद से ब्रोकरेज ने SELL की रेटिंग मेंटेन रखा है और शेयर का भाव 5 जुलाई को 2835 रुपए के न्यू हाई तक पहुंचा था. फिलहाल यह 2000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अपने हाई से शेयर 32-35% करेक्ट जरूर हुआ है.