ये Defence PSU Stocks बनेंगे 'रॉकेट', सालभर में 200% तक मिला रिटर्न; नोट करें अगला टारगेट
Defence PSU Stocks: बजट से पहले ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) सरकारी डिफेंस स्टॉक्स पर बुलिश है. बीते एक साल में इन Defence PSU Stocks में करीब 200 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Defence PSU Stocks: शेयर बाजार में बजट से पहले तेज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शुक्रवार (19 जुलाई) के कारोबार में मार्केट करीब 1 फीसदी की गिरावट लेकर सेटल हुए. बीते कुछ सालों से PSU Stocks खासकर डिफेंस में शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बीच डिफेस शेयरों में आगे भी जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बजट से पहले ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) सरकारी डिफेंस स्टॉक्स पर बुलिश है. बीते एक साल में इन Defence PSU Stocks में करीब 200 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Defence PSU Stocks: क्या है ब्रोकरेज की राय
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है, आत्मनिर्भरता बढ़ने से डिफेंस सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिल रहा है. डिफेंस इंडस्ट्री, रक्षा मंत्रालय (MoD) की ओर से आत्मनिर्भरता के लिए एक मजबूत प्रयास देख रहा है. इसमें आयात पर निर्भरता कम करने और भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाले लोकल इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए कुल पांच पॉजिटिव स्वदेशीकरण लिस्ट जारी की गई है. बीते कुछ सालों में कई पॉलिसी रिफॉर्म किए गए. इसके चलते बीते 3 साल में 12,300 से ज्यादा आइटम को भारत में बनाया जाने लगा है. इससे घरेलू वेंडर्स को 75.7 अरब रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार आउटलुक को देखते हुए भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग स्पेस पर भरोसा मजबूत है. ब्रोकरेज ने Hindustan Aeronautics (HAL), Bharat Dynamics (BDL), Bharat Electronics (BEL) और Bharat Earth Movers Limited (BEML) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Defence PSU Stocks: नोट करें टारगेट
Hindustan Aeronautics
Reco: BUY
Target Price: ₹6,145
CMP: ₹4,800
YTD Return: 148%
Bharat Dynamics
Reco: BUY
Target Price: ₹1,643
CMP: ₹1,471
YTD Return: 150%
Bharat Electronics
Reco: BUY
Target Price: ₹339
CMP: ₹306
YTD Return: 140%
BEML
Reco: BUY
Target Price: ₹5,216
CMP: ₹4,634
YTD Return: 190%
(CMP: 19 July 2024)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)